रायपुर: थाना क्षेत्र खम्हारडीह के अंतर्गत कविता नगर इलाके के एक मकान से तीन लड़कियां और उनके दो दोस्त हुक्का पार्टी करते पकड़े गए, शुक्रवार की रात पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए तीन लड़कियों और दो युवकों को पकड़ है मिली जानकारी के अनुसार कविता नगर के एक मकान में यह सभी शराब हुक्का पार्टी कर रहे थे शहर में 28 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया गया है आरोपियों के खिलाफ आदेश उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई युवक-युवती हाई प्रोफाइल घरानों से बताए जा रहे हैं खम्हारडीह थाना प्रभारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
मामला राजधानी रायपुर के शंकर नगर से लगे क्षेत्र अंतर्गत कविता नगर का है यहा रहने वाले लोगों ने थाना खम्हारडीह में फोन करके सूचना दी इसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए दो युवाओं एवं तीन युवती को हुक्का,बियर व शराब पीते पार्टी मनाते पकड़ा है। पुलिस ने सामान जप्त कर सभी को गिरफ़्तार कर ली है और धारा188 के तहत अग्रिम कार्यवाही कर रही है। पकड़े गए युवक तेलीबांधा निवासी एवं लाभांडी का रहने वाला है वही कविता नगर में रहने वाली तीन युवतिया जो कि धमतरी की रहने वाली है और यहां आकर किराए के मकान में रहती हैं।
बताया बताया जा रहा है की पकड़ी गई एक युवती इवेंट मैनेजर है एवं दूसरी युवती श्री राम फाइनेंस कंपनी में सीए हैं एक छात्र है तो दूसरा बड़ा कांट्रेक्टर है। लड़कियों ने कविता नगर में मकान किराया लेकर काफी समय से रह रही थी लेकिन इनकी गतिविधियां काफी संदिग्ध थी जोकि कॉलोनी वाले को रास नहीं आया यहां तक की इनके बगल के मकानों में इनकी हुक्का पार्टी से निकली धुँआ ए सी के द्वारा इनके घर में चली जाती थी जिससे अगल-बगल रहने वाले लोग इनके हुक्का पार्टी और नशीली हुक्का धुँआ से परेशान थे बहरहाल कॉलोनी वालों ने हिम्मत करके पुलिस को फोन कर इस मामले की शिकायत कर दी और बिगड़े रईसजादों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.