रायपुर, 5 जुलाई, 2021प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज जांजगीर में महापुरुषों, समाजसेवियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका नमन किया। श्री अग्रवाल जांजगीर मंे विभिन्न स्थानों पर, पंचायत प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला और बुके भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
श्री अग्रवाल ने आज जांजगीर में स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत, सरदार वल्लभभाई पटेल, भारत रत्न बाबा साहेब श्री भीमराव अंबेडकर, कचहरी चौक में शहीद स्मारक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी, बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल, जांजगीर के प्रथम विधायक श्री राम कृष्ण राठौर, स्वर्गीय श्री जगदीश चंद्र तिवारी की प्रतिमाओं में माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्री जयसिंह अग्रवाल के जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद जांजगीर-चांपा जिला आगमन पर उनका जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा जगह-जगह फूल मालाओं से और बुके भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। आज श्री अग्रवाल का जांजगीर के कलेक्ट्रेट मोड़ पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदस्यगण, श्री अर्जुन तिवारी, श्री दिनेश शर्मा और श्री रवि पांडे व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत उद्यान पहुंचने पर श्री अग्रवाल का नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल और पार्षद गणों ने स्वागत किया। श्री देवेश सिंह के निवास के पास प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल को गुड़ से तौला गया। यहां क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा प्रभारी मंत्री को तलवार और महाराणा प्रताप का तैल चित्र भेंट किया गया।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनका नमन किया। नैला में अग्रसेन भवन आगमन पर प्रभारी मंत्री का अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने आत्मीय अभिनंदन किया। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। प्रभारी मंत्री ने अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
- राजनांदगांव 12 दिसम्बर 2024। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचक नामावली तैयार व…
सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…
राजनांदगांव। रेल्वे पटरी के सुधार कार्य के लिए दीगर जिले से आये मजदूर की डबरी…
जशपुर जिले में बीते 5 माह पहले अपने जीजा के घर से गायब हुई नाबालिग…
राजनांदगांव। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश दिनांक 11.10.2024 के माध्यम…
प्लेसमेंट कर्मचारी अपने कार्य में उपस्थित रहे, ऐजेन्सी से आयुक्त ने कहा राजनंादगांव 11 दिसम्बर।…
This website uses cookies.