रायपुर, 02 सितम्बर 2021राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को खेती किसानी के काम में काफी सुविधा मिली है। इसके साथ ही किसानों को समय पर धन राशि मिलने से वे अन्य जरूरतों को भी आसानी से पूरा कर पा रहे है। बलौदाबाजार जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली आदान सहायता राशि से रसेड़ी गांव के किसान श्री पीलसिंह निषाद को खंड वर्षा के हालात में भी संबंल प्रदान किया है। न्याय योजना से किश्तों में मिली राशि से जहां वे अच्छे तरीके से खेती-बाड़ी कर पा रहे हैं, वहीं पत्नी के अचानक बीमार हो जाने पर निजी अस्पताल में बेहतर इलाज भी करा पाये हैं। श्री पीलसिंह ने आदान सहायता राशि के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि भी श्री पीलसिंह निषाद बलौदाबाजार तहसील के ग्राम रसेड़ी के लघु किसान हैं। लगभग 4 एकड़ की खेती है। पिछले खरीफ मौसम में उन्होंने 56 क्विंटल धान रसेड़ी सोसायटी में समर्थन मूल्य पर बेचे थे। इसका भुगतान उन्हे खाते में हो चुका है। जरूरत के मुताबिक वे राशि समय-समय पर निकालते हैं। निषाद ने बताया कि प्रति एकड़ 9 हजार रूपये के हिसाब से उन्हें 36 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। दो किश्त में 9-9 हजार रूपये मिल चुका है। निंदाई-गुड़ाई और खातू-कचरा के लिए उन्होंने एक महीने पहले 20 हजार रूपये सहकारी बैंक खाते से रकम निकाला था। उन्होंने बताया कि सावन-भादों का समय किसानों और ग्रामीणों के लिए सबसे कठिन समय होता है। किसी के पास पैसे नहीं होते हैं। पूरी पूंजी खेती में लग चुकी होती है। ऐसे कठिन समय में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली आदान सहायता राशि किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से उनकी समस्या आसानी से हल हो गई।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.