रायपुर: राज्यपाल ने ई-समाधान वेबसाईट का किया लोकार्पण, राज्यपाल को भेजे जाने वाले आवेदनों का ऑनलाइन होगा मॉनिटरिंग…

 रायपुर, 01 जनवरी 2021/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज राजभवन में ई-समाधान वेबसाईट (https://esamadhan.cg.gov.in/) का लोकार्पण किया। इस वेबसाईट के माध्यम से राज्यपाल को आम जनता द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। साथ ही राजभवन सचिवालय द्वारा उन आवेदनों पर की जा रही कार्यवाही एवं विभिन्न विभाग/कार्यालय स्तर पर लंबित आवेदनों की ट्रैकिंग की जा सकेगी। इससे राजभवन सचिवालय को संबंधित विभाग को भेजे गए आवेदन पत्र की स्थिति, निराकरण की अद्यतन स्थिति की मॉनिटरिंग करने में सुविधा होगी। राज्यपाल ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। हर जगह पर तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। नई तकनीकों से कार्य में गति और पारदर्शिता आती है। ई-समाधान प्रणाली से आमजनों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा।

Advertisements

 एन.आई.सी. के अतिरिक्त राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री टी.एन. सिंह ने इस संबंध में बताया कि इस वेबसाईट में राजभवन में आने वाले आवेदनों को स्कैन करके अपलोड किया जाएगा। इस वेबसाईट को संबंधित विभागों, कलेक्टोरेट और विकासखण्ड कार्यालय तक जोड़ा गया है। आवेदन अपलोड कर उसे संबंधित कार्यालयों में भेज दिया जाएगा। इससे अभी 3200 शासकीय कार्यालयों को संबद्ध किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिस-जिस कार्यालय में आवेदन पत्र अग्रेषित होते जाएंगे, उस स्थिति की जानकारी राजभवन सचिवालय को मिलती जाएगी। साथ ही आवेदक के मोबाईल नंबर में भी एस.एम.एस. के माध्यम से यह सूचना दी जाएगी। मोबाईल में एस.एम.एस की यह सुविधा जल्द प्रारंभ की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि इसमें विशेष बात यह है कि जो विभाग आवेदक की समस्या, मांग या शिकायत का अंतिम रूप से निराकरण करेगा और की गई कार्यवाही से राजभवन सचिवालय को अवगत कराएगा।

इस वेबसाईट को जनशिकायत निवारण विभाग से संबद्ध कर दिया गया है, जिससे संबंधित विभाग को पृथक लॉगिन और पासवर्ड बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह वेबसाईट शुरू होने से राजभवन द्वारा आवेदन पत्रों को संबंधित कार्यालय में भेजने के लिए पत्राचार करने में लगने वाले समय की बचत होगी।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो एवं विधिक सलाहकार श्री आर.के. अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह…

  - मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…

2 hours ago

मोहला : महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का मिला है मौका- मिथलेश्वरी साहू…

              मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…

2 hours ago

मोहला : दुख के दिन बीते रे भैया सुख के दिन आयो रे जीवन में नया रंग आयो रे…

- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में    मोहला 23 दिसंबर 2024।…

2 hours ago

मोहला :  यूनिसेफ द्वारा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

       मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…

2 hours ago

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

24 hours ago

This website uses cookies.