परिवहन विभाग द्वारा स्टाल पर ही लाइसेंस बनाने की सुविधा
रायपुर, 31 अक्टूबर 2021राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित राज्योत्सव 2021 का मेला स्थल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। त्योहारों के मौसम में राजधानी के हृदय स्थल में लगा मेला लोगों के लिए सौगात लेकर आया है। यहां पर घूमने को आये आगन्तुकों में खासकर महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों, सजावटी वस्तुएं और उपयोगी घरेलू सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रही हैं। पारंपरिक वस्त्रों और विभिन्न प्रकार की वस्तुओं में 20 से 30 प्रतिशत की छूट दी गई है जिसका लोग जमकर लाभ उठा रहे हैं। मेला स्थल पर बांस से निर्मित इको फ्रेंडली बैम्बुका साईकल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं यहां बने शिल्पग्राम लोगों को अपनी आकर्षित कर रहा है। जहां पर लोगों को जनजातियों के पारंपरिक जीवन शैली से रू-ब-रू होने का मौका मिल रहा है वहीं यह लोगों के लिए सेल्फी जोन बन गया है।
उल्लेखनीय है कि मेला स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के लोगों को लुभा रहे हैं। इन स्टालों में राज्य के समग्र विकास की झलक भी देखने को मिल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। साथ ही साथ यहां पर लोग अपने-अपने स्वास्थ का चेकअप भी करवा रहे हैं। एक और जहां परिवहन विभाग द्वारा स्टाल पर ही लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, वहीं अन्य विभाग के स्टालों में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से भी लोग रूबरू हो रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा उन्नत खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं ट्रायबल विभाग की लगी प्रदर्शनी में लोगों को जनजातीय संस्कृति से भलीभाँति परिचित होने का मौका मिल रहा है। गौरतलब है कि जनसंपर्क विभाग के स्टाल में अगुंतकों में गौरसिंग मुकुट लगाकर अपनी-अपनी फोटो खिचाने की होड़ लगी हुई है। मेला स्थल पर लगे फूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का लोग अपने अपने स्वाद के अनुसार पारंपरिक व्यंजनों का लुफ्त भी उठा रहे हैं। मेले स्थल पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और जनसुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.