रायपुर : राशनकार्ड तथा पेंशन आदि से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न हो : वन मंत्री अकबर….

रायपुर, 24 मई 2021वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के सभी पदाधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने वर्चुअल बैठक में चर्चा करते हुए शासन द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिए कहा।

Advertisements

इसी तरह उन्होंने वार्डो में हर व्यक्ति का राशनकार्ड और पात्रतानुसार आवासीय पट्टा बनाकर उसका जल्द से जल्द वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की इन महत्वपूर्ण योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर सहसपुर लोहारा के जनपद पंचायत सदस्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

    वन मंत्री अकबर ने चर्चा करते हुए जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा में वर्तमान में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ रोजगार मूलक कार्यों को भी प्राथमिकता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जनपद पंचायत में विभिन्न मदों के अंतर्गत उपलब्ध राशि को शीघ्रता से जारी करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होंने आगे चर्चा करते हुए कहा कि सभी जनपद पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में राशन तथा पेंशन आदि हितग्राही मूलक योजनाओं के सुव्यस्थित संचालन पर भी सतत निगरानी रखें और इसका सभी पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं।

    इसी तरह वन मंत्री अकबर ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में जनसुविधाओं के विस्तार के लिए विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने वार्डों के नियमित साफ-सफाई तथा स्वच्छता पर भी सतत रूप से निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के सतनामी पारा में शीघ्र ही एक तालाब का निर्माण होने की जानकारी दी। वर्तमान में नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में सर्व मांगलिक भवन, कांजी हाऊस तथा गंधर्व सामुदायिक भवन का निर्माण प्रगति पर है।

वन मंत्री अकबर ने कहा कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में कोरोना नियंत्रण के उपायों पर प्रभावी अमल सुनिश्चित करें। साथ ही वे वहां वार्ड में जरूरत के मुताबिक मरीजों का तत्परता से इलाज के लिए हर संभव मदद पहंुचाएं। इसके अलावा कोरोना संकट के इस दौर में आवश्यकता के अनुरूप अपने-अपने वार्ड में सूखा राशन तथा निःशुल्क दवा आदि के वितरण के लिए भी आवश्यक पहल करें, जिससे जरूरतमंद लोगों को भोजन तथा दवाई आदि के लिए कोई असुविधा न हो। वन मंत्री अकबर ने कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में संचालित टीकाकरण अभियान में भी सभी पदाधिकारियों को भरपूर सहयोग देने के लिए कहा।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

4 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

4 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

4 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

5 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

5 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

7 hours ago

This website uses cookies.