रायपुर. 18 सितम्बर 2020 – छत्तीसगढ़ में आम लोगों और उच्च जोखिम वाले वर्गों में कोरोना संक्रमण के विरूद्ध रोग प्रतिरोधकता का पता लगाने किए जा रहे सीरो सर्विलेंस के लिए आज दूसरे दिन आईसीएमआर की टीम ने 727 सैंपल संकलित किए। टीम ने आज रायपुर जिले में 258, दुर्ग में 252 और राजनांदगांव में 217 सैंपल एकत्र किए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आईसीएमआर के विशेषज्ञों से प्रदेश में सीरो सर्विलेंस कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने की प्रभावी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।
आईसीएमआर की टीम ने आज रायपुर जिले के अड़सेना और सांकरा में 40-40 परिवारों से सैंपल लिए। टीम ने दोनों गांवों में उच्च जोखिम समूहों के कुल 178 सैंपल संकलित किए। दुर्ग जिले के मोतीपुर, सेलूद और खर्रा में आम नागरिकों के 40-40 सैंपल तथा इन तीनों गांवों से ज्यादा जोखिम वर्ग के कुल 132 सैंपल संकलित किए गए। वहीं राजनांदगांव जिले के रांका, मुरमुंदा और मेधा गांव से आम नागरिकों के 40-40 सैंपल लेने के साथ ही इन तीनों गांवों से उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के कुल 97 सैंपल लिए गए।
आईसीएमआर की टीम ने सीरो सर्विलेंस के पहले दिन 17 सितम्बर को रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के अलग-अलग गांवों से कुल 692 सैंपल संकलित किए थे। इनमें दोनों वर्गों को मिलाकर रायपुर जिले के 211, दुर्ग के 244 तथा राजनांदगांव के 237 सैंपल शामिल हैं। टीम द्वारा 19 सितम्बर को मुंगेली, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों में सैंपल संकलित किए जाएंगे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.