रायपुर, 09 अक्टूबर 2021माता कौशल्या मंदिर परिसर में नवरात्रि के तृतीया को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सुशील मिश्रा के नेतृत्व में सरगुजा अंचल सीतापुर की भजनमण्डली द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों को सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव से अविभूत नजर आए। चंदखुरी गांव का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। माता कौशल्या के दरबार में दर्शन और पूजा-अर्चना के रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु चंदखुरी पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी रसा-स्वादन कर रहे हैं।
धनुषधारी दास ,मनोहर धुर्वे और अन्य साथियों द्वारा हम कथा सुनाते राम सकल गुड़धाम की, ये रामायन है पुण्य कथा श्रीराम की ….. जैसे भक्तिभाव से पूर्ण भजन की प्रस्तुति पर पंडाल में मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। शुरूआत में भजनमण्डली द्वारा सबसे पहले भगवान गणेश का आह्वान करते हुए उनकी वंदना की गई। इस भक्तिमय गायन के दौरान सभा, मंच में मौजूद सभी भक्तजन भक्ति के आनंद में डूब गए। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने भी इस भजनमण्डली से भेंट मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर संस्कृति सचिव श्री अन्बलगन पी., संचालक संस्कृति श्री विवेक आचार्य, कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निर्मला जितेंद्र सिन्हा को कोसरिया यादव महासभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण राधा की तैलचित्र भेंटकर…
दर्राबांधा में आयोजित मां कर्मा जयंती पर शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु**…
राजनांदगांव। पं. शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव में शुक्रवार दिनांक…
राजनांदगांव। ग्राम पार्रीकला एवं अचानकपुर भाटागांव में भक्त माता कर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ…
राजनांदगांव 28 मार्च। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण…
राजनंादगांव 28 मार्च । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा बैठक में दिये गये निर्देश के…
This website uses cookies.