रायपुर, 8 अगस्त 2021वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राज्य में हरियाली सहित वन संवर्धन के लिए चालू वर्ष 2021-22 के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 99 लाख 45 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसका रोपण 13 हजार 905 हेक्टेयर रकबा में होगा। इसमें विभाग द्वारा रोपण का कार्य तेजी से जारी है। वन मंत्री श्री अकबर ने वर्तमान में पौध रोपण के कार्य को प्राथमिकता देते हुए गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें वन विभाग द्वारा आरडीएफ योजना के अंतर्गत 4 हजार 408 हेक्टेयर रकबा में 44 लाख 74 हजार तथा आरडीबीएफ योजना के अंतर्गत 460 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 84 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम वन समितियों के माध्यम से 100 हेक्टेयर रकबा में 4 हजार औषधीय पौधों, अतिक्रमण व्यवस्थापन के बदले वृक्षारोपण कार्यक्रम में 30 हेक्टेयर रकबा में 35 हजार, पथ रोपण योजना के तहत 28 हेक्टेयर रकबा में 28 हजार, नदी तट रोपण के अंतर्गत 102 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 12 हजार तथा पर्यावरण वानिकी कार्यक्रम के तहत तीन हेक्टेयर रकबा में 3 हजार पौधों का रोपण जारी है। इनमें कैम्पा के तहत 4 हजार 407 हेक्टेयर रकबा में 41 लाख 68 हजार, मनरेगा के अंतर्गत 4 हजार 316 हेक्टेयर रकबा में 6 लाख, हरियर कोष कार्यक्रम के अंतर्गत 47 हेक्टेयर रकबा में 47 हजार और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 350 हेक्टेयर रकबा में 2 लाख 92 हजार पौधों का रोपण जारी है।
हिन्द सेना ने पाक को जवाब देने के लिए युवाओं को मौका दिए जाने की…
राजनांदगांव। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया से परिजनों के साथ इंदामरा स्थित एक्वा विलेज वाटर…
- शिक्षा बनी सफलता की सीढ़ी, सुशासन तिहार में सम्मानित हुए जिले के प्रतिभाशाली छात्र…
सफलता की कहानी - सुशासन तिहार 2025 - प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से…
सुशासन तिहार 2025 - धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर में 3499 आवेदकों को मिला अपनी…
सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में हो रहा समाधान शिविरों का आयोजन- ग्राम उपरवाह व ढारा…
This website uses cookies.