राज्यपाल से अखिल भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की
रायपुर- राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में अखिल भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्यपाल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा- आपको पुलिस अधिकारी की यह जिम्मेदारी जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए मिली है। अतः जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए अहम् भूमिका का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान अनेक प्रकार की परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वही सफल होगा जो इनसे सामंजस्य बनाएगा। राज्यपाल ने कहा कि जब आप पदस्थ हों तो यह ध्यान रखें कि जब आपके समक्ष कोई पीड़ित और जरूरतमंद आए तो उनकी बात जरूर सुने और उनकी समस्यायों का समाधान करने का हरसंभव प्रयास करें। राज्यपाल ने नक्सल समस्या के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों को उन क्षेत्रों में मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए कार्य एवं व्यवहार करना चाहिए। इससे नक्सल समस्या के समाधान में अधिक मदद मिलेगी। नक्सल समस्या के समाधान के लिए उन क्षेत्र के युवाओं को रोजगार एवं शिक्षा के पर्याप्त अवसर मिलना चाहिए, जिससे वे हमेशा मुख्यधारा से जुड़े रहे। राज्य शासन द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में स्थानीय लोगों को भर्ती करने की नीति बनाई है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को सेवा करने का अवसर मिला है। अतः पूरे समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कहा कि इस समय आपके सामने कई सारी चुनौतियां है, साथ में संसाधन और तकनीक भी मौजूद है। इन तकनीक और संसाधनों का अपने कार्य के दौरान उपयुक्त समय में सदुपयोग करते हुए उन चुनौतियों का सामना करना चाहिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक श्री जी.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक अकादमी श्री विजय अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकादमी श्रीमती संगीता और परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी श्री गौरव राम प्रवेश राय, श्री जितेन्द्र कुमार यादव, श्री पुष्कर शर्मा और श्री योगेश कुमार पटेल उपस्थित थे।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.