छत्तीसगढ़

रीपा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को रोजगार मिलेगा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव के ग्राम पंचायत कलडबरी में नवनिर्मित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया शुभारंभ

Advertisements

  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के 2 लाख 7 हजार 297 किसानों को चौथी किश्त 157 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि उनके बैंक खाते में की गई अंतरित
  • गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला स्वसहायता समूह को लाभांश राशि 8 लाख 17 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खाते में की गई अंतरित

राजनांदगांव 25 मार्च 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम कलडबरी में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क सहित जिले के कुल 8 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे के सम्मेलन के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के 2 लाख 7 हजार 297 किसानों को चौथी किश्त 157 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पशुपालकों, गौठान समितियों एवं महिला स्वसहायता समूह को लाभांश राशि 8 लाख 17 हजार 356 रूपए की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण किया तथा छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन लांच किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार चार साल के विपरीत परिस्थितियों में भी हमने छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा बनाए रखा इसका यह सम्मेलन है। हमारा प्रयास सबको आगे बढ़ाने का है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण हुआ है। गांवों में उद्योग खोलने के लिए हम सुविधा प्रदान कर रहे हैं। जरूरतमंदों को रोजगार मिले यही हमारा उद्देश्य है। हमारे छत्तीसगढ़ में परंपरागत उद्योग हैं। इसका लाभ मिले इसलिए हमने रीपा की शुरूआत की है। आज संपन्नता किसानों के साथ ही व्यापार, व्यवसाय और उद्योग भी बढ़े हैं। हमारा प्रयास सभी को आगे बढ़ाना है।


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमने किसानों, मजदूरों, नौजवानों सभी का भरोसा और विश्वास बनाए रखा। राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में खेती किसानी की प्रगति हुई। सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिये लोगों की जेब मे पैसा डाला। इससे व्यापार और व्यवसाय भी बढ़ा, परिणास्वरूप उद्योग बढ़े, यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में किसी मंदी का प्रभाव नहीं पड़ा। नगर पंचायत क्षेत्र के भूमिहीनों एवं मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए नगरीय क्षेत्रों में राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की शुरुआत आज की गई।

आज बेरोजगारी भत्ता वेब पोर्टल लॉन्च किया है, ऐसे बेरोजगार युवा जिनकी पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, वे इस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से नए हितग्राही वंचित हो गए हैं, इसलिए हम नए तरीके से सर्वेक्षण कराकर वंचित हितग्राहियों को आवास योजना से लाभान्वित करेंगे। आज आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लिकेशन लांच किया गया है। सर्वे के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।

नये हितग्राहियों को मकान देंगे। इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री विवेक वासनिक, समाज सेवी श्री पदम कोठारी, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, एसडीएम श्री सुनील नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपिस्थत थे।


उल्लेखनीय है कि छुरिया विकासखंड के ग्राम कलडबरी में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में विभिन्न उद्यमों हेतु अब तक कुल 1 करोड़ 20 लाख रूपए राशि का व्यय अधोसंरचना विकास में किया गया है। जिसमें व्यवसायिक परिसर, प्रशिक्षण केन्द्र, उद्यमियों हेतु कुल 6 शेड, फ्लाई ऐश ब्रिक्स यूनिट हेतु शेड, वाटर टैंक एवं शौचालय का निर्माण किया गया है। प्रारंभिक चरण में रीपा ग्राम कलडबरी में कुल 6 उद्यमों का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिसमें फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण यूनिट, मसाला उत्पादन, वेल्डिंग हार्डवेयर एवं वर्कशॉप, अगरबत्ती निर्माण, सिलाई मशीन यूनिट एवं कारपेंटर (बढ़ई) कार्य किया जाएगा। रीपा ग्राम कलडबरी की मुख्य गतिविधि फ्लाई ऐश ब्रिक्स यूनिट हेतु मशीनरी के लिए कुल 19 लाख रूपए का व्यय किया गया है तथा अब तक कुल 3 लाख 60 हजार ईट का ऑर्डर भी मिल चुका है।

इस गतिविधि हेतु ग्राम के नव युवा समिति समूह का चयन किया गया है। जिसमें कुल 12 सदस्य कार्य करेंगे । स्थापित मशीन की क्षमता एक दिन में कुल 6000 ईट निर्माण की है। जिस हेतु कच्चा माल की व्यवस्था जैसे रेत व सीमेंट राजनांदगांव से तथा फ्लाई ऐश रसमड़ा व रायपुर से की जाएगी। रीपा में चयनित सभी गतिविधियों में कार्य किए जाने हेतु अब तक 23 पुरूष उद्यमियों तथा 28 महिला उद्यमियों कुल 59 उद्यमियों का चयन किया गया है। राजनांदगांव जिले के के सभी रीपा स्थल में बिहान हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गयी है।

जिसमें बिहान योजना अंतर्गत सक्रिय महिला, एफएलसीआरपी, बीसी सखी आदि ग्रामीणजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित सेवायें एवं मार्गदर्शन प्रदाय करने में विशेष भूमिका अदा करेंगी। स्वसहायता समूह की महिलाओं को उद्यमी बनाने का एक मजबूत प्लेटफार्म मुहैया हुआ है। समूह की महिलाओं ने बताया कि अपने गांव में ही रोजगार स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम मिला है। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होने से स्वसहायता समूह की महिलाओं को आमदनी अर्जित करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का हुआ वृहद सम्मान समारोह…

  - मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…

3 hours ago

मोहला : महिलाओं को आत्म सम्मान बढ़ाने का मिला है मौका- मिथलेश्वरी साहू…

              मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…

3 hours ago

मोहला : दुख के दिन बीते रे भैया सुख के दिन आयो रे जीवन में नया रंग आयो रे…

- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में    मोहला 23 दिसंबर 2024।…

3 hours ago

मोहला :  यूनिसेफ द्वारा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

       मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…

3 hours ago

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

24 hours ago

This website uses cookies.