Categories: देश

रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-V की लॉन्चिंग ने बढ़ाई चिंता…

मास्को. महत्वपूर्ण परीक्षणों (crucial tests) में सुरक्षित और प्रभावी पाये जाने से पहले एक कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को मंजूरी देने के रूस के फैसले ने इस बात को लेकर चिंता खड़ी कर दी है कि एक टीके की खोज के दौरान राजनीति सार्वजनिक स्वास्थ्य (Public Health) को प्रभावित करेगी. रूस की अक्टूबर से ही जल्द से जल्द बड़े पैमाने पर इसे लोगों को दिये जाने की योजना अन्य सरकारों पर वैक्सीन के नियामकों (Vaccine regulators) को छोड़ आगे बढ़ने और प्रमुख कदमों को छोड़ने के लिए दबाव डाल सकती है, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती हैं. रूस (Russia) में सामने आने वाली कोई भी बड़ा झटका टीकों (Vaccine) में विश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है.

Advertisements

दुनिया भर में 7,50,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले संकट को समाप्त करने वाले टीके (Vaccine) के लिए दांव पर कई सारी बातें लगी हैं. ट्रम्प प्रशासन ऑपरेशन वार्प स्पीड (Operation Warp Speed) के साथ आगे बढ़ रहा है. यह कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के निर्माण और विनिर्माण में तेजी लाने के लिए एक अभूतपूर्व अमेरिकी प्रयास है. और इसके साथ ही चीन (China) भर में टीकाकरण करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास चल रहा है. रूस की वैक्सीन की बात ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की 11 अगस्त की घोषणा ने एक नया मोड़ जोड़ दिया है.

रूसी राष्ट्रपति ने अपनी बेटी को टीका दिये जाने की कही थी बात
बता दें कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उनके देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का पहला टीका विकसित कर लिया है जो कोविड-19 से निपटने में ‘‘बहुत प्रभावी ढंग से’’ काम करता है और ‘‘एक स्थायी रोग प्रतिरोधक क्षमता’’ का निर्माण करता है. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बेटियों में से एक को यह टीका पहले ही दिया जा चुका है.
पुतिन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ आज सुबह दुनिया में पहली बार एक टीके का पंजीकरण किया गया है.’’ आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘तास’ ने पुतिन के हवाले से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि यह बहुत ही प्रभावी ढंग से काम करता है और एक स्थायी रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण करता है।’’

कई लोग पहले ही टीके को लेकर जता चुके हैं चिंता
पुतिन की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने कहा है कि कोविड-19 का पहला टीका बनाने की जगह कोरोना वायरस के खिलाफ एक प्रभावी और सुरक्षित टीका बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है.

ताइवान की यात्रा पर पहुंचे अजार से एबीसी ने मंगलवार को पूछा कि रूस की इस घोषणा के बारे में वह क्या सोचते हैं कि वह कोरोना वायरस के टीके का पंजीकरण करने वाला पहला देश बन गया है. अजार ने कहा, ‘‘विषय पहले टीका बनाने का नहीं है. विषय ऐसा टीका बनाने का है जो अमेरिकी लोगों और विश्व के लोगों के लिए सुरक्षित तथा प्रभावी हो.’’

उन्होंने कहा कि टीके की सुरक्षा और इसके प्रभाव को साबित करने के लिए पारदर्शी डेटा का होना महत्वपूर्ण है. इंपीरियल कॉलेज लंदन में रोग प्रतिरोधक क्षमता विज्ञान के प्रोफेसर डैनी आल्टमैन ने साइंस मीडिया सेंटर से कहा कि पूर्ण परीक्षण से पहले टीका जारी किए जाने से चिंताएं बढ़ गई हैं.

sourcelink

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

6 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

6 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

6 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

6 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

6 hours ago

This website uses cookies.