छत्तीसगढ़

रेप पीड़िता व उसके साथियों ने पुलिस केस खत्म करने के लिए आरोपी से मांगे एक करोड रुपए…

रेप पीड़िता व उसके साथियों ने पुलिस केस खत्म करने के लिए आरोपी से मांगे एक करोड रुपए ।

Advertisements

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रेप केस खत्म करने के लिए रायपुर के एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए मांगे गए। इसके बाद इसका सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ। ये मांग पीड़ित युवती और उसके साथियों ने ही की। दूसरी किस्त लेते आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाने में युवती ने रायपुर के व्यवसायी विनोद केडिया के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

युवती ने बताया था कि विनोद केडिया से उसकी पहले पहचान हुई थी। आरोपी उसे मैनपाट के रिसॉर्ट में ले गया था इस दौरान उसके साथ रेप किया। युवती की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी दौरान युवती और उसके साथियों ने कारोबारी से पैसे ऐंठने का प्लान बनाया।

25 दिसंबर को रायपुर के सुभाष अग्रवाल कोतवाली अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, कारोबारी विनोद केडिया मेरे जीजा हैं। उनके खिलाफ दर्ज रेप के मामले में समझौता कराने के लिए मुझसे कुछ लोगों ने संपर्क किया।

पक्ष में बयान दिलाने के लिए संतोष विश्वकर्मा नाम के युवक ने संपर्क किया है। संतोष विश्वकर्मा ने 22 दिसंबर को रायपुर आकर केस खत्म कराने के लिए 1 करोड़ रुपए मांगे। बातचीत में सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ। इसमें से 21 लाख रुपए टोकन मनी की मांग युवक ने रखी ।

संतोष विश्वकर्मा ने सुभाष चंद्र अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि वह रेप की शिकायत करने वाली युवती से लगातार संपर्क में है। सौदा उसकी जानकारी में हो रहा है। पैसे मिलते ही उसके जीजा के पक्ष में महिला बयान देगी और उन्हें केस से बाहर निकाल लिया जाएगा।

सुभाष चंद्र अग्रवाल 24 दिसंबर को अंबिकापुर पहुंचा और उसने अंबिकापुर के कोर्ट के पीछे संतोष विश्वकर्मा को 5 लाख रुपए दिए। इस दौरान कार में महिला और उसके साथी भी थे। दूसरी किस्त देने के लिए उसे 25 दिसंबर को बुलाया गया था।

जानकारी मिलने के बाद, कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। आरोपियों के बताए मुताबिक, सुभाष चंद्र अग्रवाल अनन्या होटल के पास पैसे देने पहुंचा। जैसे ही संतोष विश्वकर्मा को सुभाष चंद्र अग्रवाल ने पैसे दिए, पुलिस ने संतोष सहित कार सवार युवती और साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपए नकद जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रेप की शिकायत करने वाली युवती भी शामिल है। इसके अलावा संतोष विश्वकर्मा (34 साल) निवासी कुमदा कॉलोनी विश्रामपुर, कमलेश देवांगन (39 साल) निवासी मनेन्द्रगढ़ और घनश्याम विश्वकर्मा (34 साल) निवासी माहोरपारा मनेन्द्रगढ़ शामिल हैं। जिनके पास से कार और स्कूटी भी जब्त की गई है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: सैनिटाइजर वाले भैया उर्फ महेंद्र जंघेल जीवनदान सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष समाज सेवक इस बार होगे चुनावी मैदान में…

राजनांदगांव। शहर के चिखली वार्ड के निवासी महेंद्र जँघेल सैनिटाइजर वाले भैया ने आम जनता…

19 hours ago

राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गए 4 युवक…

बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोटिया के पास शनिवार की दोपहर 3.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक…

19 hours ago

राजनांदगांव: भाजपा की नीति नियत में खोट – आरक्षण में ओबीसी पर चोट -शाहिद भाई…

प्रदेश के एक भी जिला पंचायत में नहीं होगा ओबीसी अध्यक्ष ? राजनांदगांव छत्तीसगढ प्रदेश…

19 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ क्रेडा द्वारा ऊर्जा शिक्षा उद्यान एवं विभिन्न ग्रामों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण…

विधानसभा अध्यक्ष ने ऊर्जा शिक्षा उद्यान में म्यूजिकल फाउण्टेन तथा पूर्व में स्थापित 50 किलो…

21 hours ago

राजनांदगांव : शिक्षक समस्या निवारण शिविर में 101 आवेदन हुए प्राप्त…

राजनांदगांव 28 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने निर्देशानुसार शिक्षकों के समस्याओं के निराकरण…

21 hours ago

राजनांदगांव : राज्य समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ने किया विभिन्न ग्रामों का दौरा…

- ग्रामों को स्वच्छ रखने दिए आवश्यक दिशा-निर्देशराजनांदगांव 28 दिसम्बर 2024। राज्य स्वच्छ भारत मिशन…

21 hours ago

This website uses cookies.