सूरजपुर. कोरोना वायरस(corona virus) की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच चोरी और लूटपाट के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में लूट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जी हां, यहां लुटेरों ने टमाटर से भरा एक वाहन लूट लिया है. आपको बता दें कि बाजार में इन दिनों टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में टमाटर भरा वाहन लूट की खबर की चहुंओर चर्चा हो रही है.
बीते शनिवार की देर रात बिलासपुर (Bilaspur) से अंबिकापुर (Ambikapur) जा रहे एक पिकअप वाहन में तीन लाख रुपए के टमाटर लोड थे, जिसे केतकी खदान के पास दो युवकों ने लूट लिया और पिकअप लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस थाने में दी गई. सूरजपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग है.
पिकअप(pickup) के ड्राइवर मटुकधारी ने बताया कि केतकी के पास दो युवकों को आपस में लड़ता देख वो रुक गया. रुकने के बाद दोनो युवकों ने उससे मारपीट की और पिकअप लेकर फरार हो गए. ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. कोरोना और लाकडाउन के दौर में सूरजपुर जिले मे टमाटर का रेट 100 रुपए प्रति किलो चल रहा है. इसके चलते ही लूट की वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है.
पेट्रोलिंग टीम ने की घेराबंदी(Patrolling team laid siege)
सूरजपुर के एडिशनल एसपी हरीश राठौर(harish rathor) ने बताया कि पुलिस को देर रात ही जब इस घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है. फिलहाल पुलिस ने टमाटर लोड पिकअप बरामद कर लिया. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. लॉकडाउन में लाेगों को सतर्क रहने भी कहा गया है.
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.