Categories: देश

वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम ने भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने 13 महीने से अधिक के सफल कार्यकाल के बाद सोमवार, 27 जुलाई 2020 को वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) के कमांडेंट का पदभार सौंप दिया।

Advertisements

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने 12 जून 2019 को भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान इस अकादमी के बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण सुविधाओं में उल्लेखनीय परिवर्तन देखा गया। भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और मित्रवत विदेशी देशों के नौसैन्य अधिकारियों को आकार देने में 50 साल की बेहद उपयोगी सेवा प्रदान करने के लिए 12 नवंबर 2019 को फ्लैग ऑफिसर के नेतृत्व में आईएनए को ‘द प्रेज़िडेंट्स कलर’ से सम्मानित किया गया। वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी को पारंपरिक ‘पुलिंग आउट’ समारोह से नवाज़ते हुए गर्मजोशी से विदा किया गया।

कमांडेंट के रूप में पदभार संभालने वाले वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, करंजा स्थित पूर्व नेवल वॉर कॉलेज और नई दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज पूर्व छात्र हैं। फ्लैग ऑफिसर हम्पीहोली एंटी-सबमरीन युद्ध के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाज नाशक (मिसाइल पोत), मगर [लैंडिंग शिप टैंक (बड़ा)] और तलवार (युद्ध-पोत) की कमान संभाली है। उनकी तटीय कमानों में 2003 से 2005 के दौरान नेशनल कोस्ट गार्ड, मॉरीशस के कमांडेंट और 2007 से 2009 के दौरान नेवल अकादमी के कमांडेंट और आईएनएस मंडोवी, गोवा के कमांडिंग अधिकारी होना शामिल है। यद्यपि अलग-अलग जगहों पर और अलग रैंकों पर, लेकिन उन्हें दो बार भारतीय नौसेना अकादमी की कमान संभालने का दुर्लभ गौरव प्राप्त है।

उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में स्थानीय कार्य दल (पश्चिम) में स्टाफ अधिकारी (एएसडब्ल्यू), नौसेना मुख्यालय के कार्मिक निदेशालय में संयुक्त निदेशक, पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के नौसेना सलाहकार, मुंबई के नेवल वॉर कॉलेज में सीनियर डायरेक्टिंग स्टाफ और नौसेना मुख्यालय में कर्मचारी नियुक्तियों के प्रधान निदेशक के पद शामिल हैं।

फरवरी 2015 में रियर एडमिरल के पद पर पदोन्नत होने पर उन्हें सहायक कार्मिक प्रमुख (मानव संसाधन विकास) के रूप में नियुक्त किया गया, और उसके बाद अक्टूबर 2016 में फ्लैग ऑफिसर सी-ट्रेनिंग के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने बाद में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट के तौर पर जनवरी 2018 से मार्च 2019 तक पश्चिमी बेड़े की कमान संभाली।

27 मार्च 2019 को वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नति के बाद फ्लैग ऑफिसर हम्पीहोली ने भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के आठवें कमांडेंट नियुक्त होने से पहले महानिदेशक नौसेना संचालन के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे नौ सेना मेडल (कर्त्‍तव्य के प्रति समर्पण) और अति विशिष्ट सेवा मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए – सचिव आबकारी विभाग सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता…

अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…

5 hours ago

राजनांदगांव: मतदाता सूची तैयार करने अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व…

राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…

5 hours ago

राजनांदगांव: रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त…

नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…

6 hours ago

राजनांदगांव: सीईओ जिला पंचायत ग्राम सुरगी में पोट्ठ लईका कार्यक्रम अंतर्गत पालक चौपाल में हुई शामिल…

- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…

6 hours ago

मोहला : छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है-विधायक ललित चंद्राकर…

- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…

6 hours ago

This website uses cookies.