राजनांदगांव

राजनांदगांव : निगम आयुक्त दल बल के साथ राजस्व वसूली के लिये निकले…

प्रमुख होटल में कवर पैलेस, पंचशील व रैलिस होटल के स्थल में डिमाण्ड का किया निरीक्षण

Advertisements

कम डिमाण्ड पर जतायी नराजगी, संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी करने दिये निर्देश

7 दिवस के भीतर पुनरिक्षित डिमाण्ड तैयार कर वसूली करने राजस्व अधिकारी से कहा

राजनांदगांव 9 मार्च। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता प्रतिदिन प्रातः साफ सफाई एवं निर्माण कार्यो का वार्डो मे निरीक्षण कर रहे है, साथ ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते हुये राजस्व वसुली के लिये स्थल पर जाकर बकाया करों का भुगतान करने करदाताओं को समझाईस दे रहे है। निरीक्षण की कडी में उनके द्वारा आज निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नं. 14 टाका पारा क्षेत्र एवं वार्ड नं. 15 बल्देव बाग क्षेत्र मेें पैदल भ्रमण कर उक्त क्षेत्र के प्रमुख होटलो तथा अपार्टमेंट में पहुॅच राजस्व वसूली के डिमांड पंजी देख कम डिमाण्ड पर नराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित राजस्व उप निरीक्षणक व सहायक राजस्व निरीक्षक को नोटिस जारी करने तथा 7 दिवस के भीतर पुनरीक्षित डिमाण्ड तैयार कर वसूली करने राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वार्ड नं. 14 स्थित होटल कवर पैलेस, पंचशील होटल, तथा होटल रैलिस में क्रमशः पहुॅचकर बकाया राजस्व की जानकारी ली। उन्होंने होटल में नल कनेक्शन, कमरों की संख्या व रेस्टोरेन्ट के संबंध में संबंधित मैनेजर से जानकारी ली। जानकारी अनुसार उनके द्वारा डिमाण्ड पंजी मिलान किया गया। शासन नियमानुसार डिमाण्ड पंजी कम पाया गया, जिसपर नराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित सहायक राजस्व निरीक्षक व राजस्व उप निरीक्षक को नोटिस जारी करने राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल को निर्देश देते हुये 7 दिवस के भीतर पुनरीक्षित डिमाण्ड तैयार कर वसूली करने कहा। उन्होंने कहा कि अंतर की राशि अधिभार सहित वसूली करना सुनिश्चित करे। इसी प्रकार उन्होंने वार्ड नं. 15 में साहू अपार्टमेंट में नल कनेक्शन की जानकारी लेकर कनेक्शन के आधार पर जलकर अधिभार सहित वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में इस प्रकार की लापरवाही न हो वरन संबधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी। उनके द्वारा बल्देवबाग में सरिता देवी बृजमोहन अग्रवाल के घर से 17 हजार का सम्पत्तिकर का चेक लिया गया।
निरीक्षण की कडी में आयुक्त श्री गुप्ता स्टेशन के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर दुरूस्त कर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने संचालक को निर्देश दिये। उनके द्वारा होटल के किचन का निरीक्षण कर साफ सफाई के संबंध में जानकारी ली गयी। साथ ही मोहबे नर्सिंग होम में साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा चल रहे निर्माण कार्य देख भवन अनुज्ञा के अनुसार निर्माण चेक करने तकनीकि अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अतिरिक्त निर्माण पर जुर्माना वसूले। एसएलआरएम में कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर घर में ही कचरा पृथककरण करने तथा नियमित यूजर चार्ज वसूली के निर्देश दिये। नाली निर्माण, वैष्णव समाज भवन निर्माण तथा स्टेड स्कूल में खेल मैदान निर्माण कार्य का जायजा लेकर निर्माण के संबंध में जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने बताया कि राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 45 लाख की लागत से खेल मैदान निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत चेंजींग रूम का निर्माण हो चुका है, अन्य कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 20 लाख की लागत से वैष्णव समाज के लिये भवन निर्माण किया जा रहा है, प्लींथ का कार्य जारी है। आयुक्त ने कहा कि कार्य में तेजी लावे तथा समय सीमा में निर्माण पूर्ण करे। निरीक्षण के दौरान वार्ड नं. 14 के पार्षद व प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, श्री डाकेश्वर कर्ष, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेश मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू, उद्यान सह प्रभारी श्री दिलीप गिरी तथा राजस्व अमला उपस्थित था।

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

17 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

19 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

22 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

22 hours ago

This website uses cookies.