1 / 11 1 जुलाई: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
भारत में हर साल 1 जुलाई National Doctor’s Day यानि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। यह दिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टरों और चिकित्सकों द्वारा किए गए अमूल्य कार्यों को सम्मानित करने और उनकी समर्पित सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए हर साल मनाया जाता है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2020 का विषय “Lessen the mortality of COVID 19” है और स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) हाइपोक्सिया और प्रारंभिक एग्रेसिव चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ना शामिल है।
2 / 11 1 जुलाई: राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस
National Postal Worker Day: हर साल 1 जुलाई को राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में डाक कर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता है। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस डाकियों और सभी डिलीवरी कर्मियों को ‘धन्यवाद’ कहने का एक अनूठा तरीका है, क्योंकि अब ऑनलाइन शॉपिंग हम में से कई लोगों के लिए एक लाइफ लाइन बन गई है।
3 / 11 केंद्र सरकार, तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक ने आवास परियोजनाओं के लिए किया समझौता
भारत सरकार, तमिलनाडु सरकार और विश्व बैंक द्वारा 250 मिलियन डॉलर मूल्य की दो परियोजनाओं के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन परियोजनाओं को तमिलनाडु राज्य में कम आय वाले समूहों की मदद के लिए निष्पादित किया जाएगा ताकि उन्हें किफायती आवास प्राप्त हो सके। इन दो परियोजनाओं में 200 मिलियन डॉलर का प्रथम तमिलनाडु आवास क्षेत्र सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम और 50 मिलियन डॉलर की तमिलनाडु आवास एवं पर्यावास विकास परियोजना शामिल है। ये परियोजनाएं तमिलनाडु की आवास क्षेत्र की नीतियों, संस्थानों और विनियमों को मजबूत बनाएगी। इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) की ओर से उपलब्ध 200 मिलियन डॉलर और 50 मिलियन डॉलर के ऋणों की परिपक्वता अवधि 20 वर्ष है, जिसमें 3.5 वर्ष की मोहलत अवधि भी शामिल है।
4 / 11 भारत सरकार ने एक साल बढ़ाया अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 1 जुलाई 2020 से एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में उनका पहला कार्यकाल जुलाई 2017 में शुरू हुआ जब तत्कालीन अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
5 / 11 कर्नाटक सरकार ने लॉन्च किया “Skill Connect Forum” पोर्टल
कर्नाटक सरकार ने “कौशल कनेक्ट फोरम” नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल नौकरी की तलाश करने वालों को एक मंच पर नियोक्ताओं के साथ जोड़ने का प्रयास है। यह रोजगार की तलाश करने वालों को उपलब्ध नौकरियों की जानकारी भी प्रदान करेगा। इसके अलावा यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं के बीच के अंतर को कम करने का काम भी करेगा।
6 / 11 गुडनी जोहान्सन दोबारा चुने गए आइसलैंड के राष्ट्रपति
गुडनी जोहान्सन (Gudni Th. Johannesson) को पुनः आइसलैंड का राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों में दूसरी बार चार साल के राष्ट्रपति कार्यकाल के लिए जीत दर्ज की है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनावों में 92% पोपुलर वोटो के साथ जीत दर्ज की जो आइसलैंडिक राष्ट्रपति चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। जबकि उनके प्रतिद्वंदी गुदुमुंदुर फ्रैंकलिन जोंसन (Gudmundur Franklín Jónsson) केवल 6.5% वोट हासिल कर पाए।
आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन को पहले पी सी महालनोबिस पुरस्कार से किया गया सम्मानित
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती रंगराजन को अधिकारिक सांख्यिकी में लाइफटाइम अचीवमेंट के पहले प्रो. पी. सी. महालनोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रीय आय के आकलन से संबंधित मुद्दों का समाधान प्रदान करने के लिए दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है।
7 / 11 दिल्ली में खोला जाएगा भारत का पहला प्लाज्मा बैंक
दिल्ली सरकार ने COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए देश में अपनी तरह के पहले ‘प्लाज्मा बैंक’ को स्थापित करने की घोषणा की है। इसे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज में स्थापित किया जाएगा और COVID-19 रोगी को इसकी आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टरों या अस्पतालों को प्लाज्मा के लिए यहां संपर्क करना होगा। यह प्लाज्मा बैंक 2 जुलाई 2020 से अपना परिचालन शुरू कर देगा।
8 / 11 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवम्बर तक के लिए विस्तार किया गया
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवम्बर 2020 तक के लिए विस्तार किया गया है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 जून को राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए किया.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देशभर में 80 करोड जरूरतमंद लोगों को अब नवम्बर 2020 तक मुफ्त राशन दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के हर सदस्य को हर महीने पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम चना मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना को नवम्बर तक बढ़ाने पर सरकार को 90 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च करनी होगी. कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद इस योजना शुरू की गयी थी.
9 / 11 देश में विकसित कोविड-19 के वैक्सीन को मानव परीक्षण की अनुमति
भारत के औषधि महानियंत्रक ने देश में विकसित कोविड-19 के पहले वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का मानव परीक्षण करने की अनुमति दे दी है. इस टीके का विकास भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) प्रयोगशाला, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और भारत बायोटेक ने किया है. इस टीके का मानव परीक्षण दो चरणों में जुलाई में शुरू होगा. कोवैक्सिन (COVAXIN) नाम का यह टीका अब तक किये गये परीक्षणों में सफल रहा है.
10 / 11 सरकार ने बचत बॉण्ड योजना शुरु करने की घोषणा की
सरकार ने 1 जुलाई से बचत बॉण्ड योजना शुरु करने की घोषणा की है. इस सात वर्षीय योजना में बॉण्ड पर ब्याज की दर पहले से निर्धारित नहीं होगी. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार इस ब्याज पर कर देना होगा और इसमें कोई भी भारतीय नागरिक या हिंदू अविभाजित परिवार जितनी राशि चाहे, निवेश कर सकता है. इस बचत बॉण्ड पर ब्याज प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई की पहली तारीख़ को दिया जाएगा. पहली जनवरी, 2021 को देय ब्याज 7.10 प्रतिशत रहेगा.
11 / 11 मध्य प्रदेश में ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ योजना शुरू की जाएगी
मध्य प्रदेश में 6 जुलाई से ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ योजना शुरू की जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस के कारण शिक्षा विभाग ने इस योजना शुरू की है. इसके अंतर्गत बच्चों को स्कूल जैसे वातावरण में घरों में पढाया जायेगा. हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना राज्य में कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों के लिए तैयार की गई है.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.