कवर्धा – प्रसिद्ध सिनेमा अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) इन दिनों कवर्धा में हैं. वह वेबसीरिज की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे हैं. कवर्धा के मैकल पर्वत और हरी-भरी वादियों के साथ मोती महल में शूटिंग शुरू की है. शूटिंग लोकेशन की उन्होंने जमकर तारीफ की. कवर्धा: प्रसिद्ध सिनेमा अभिनेता आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) इन दिनों कवर्धा में हैं. वह वेब सीरिज की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे हैं. कवर्धा के मैकल पर्वत और हरी-भरी वादियों के साथ मोती महल में शूटिंग शुरू की है. शूटिंग लोकेशन की उन्होंने जमकर तारीफ की. कहा कि भूपेश सरकार की फिल्म पॉलिसी बढ़िया है. छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में साउथ की फिल्मों की छत्तीसगढ़ी सिनेमा भी देश में धमाल मचाएगा.
कवर्धा पहुंचे आशुतोष राना ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कवर्धा की लोकेशन की तारीफ के काबिल है. हाल ही में वर्तमान भूपेश सरकार द्वारा कैबिनेट में पास की गई फिल्म पॉलिसी की तारीफ करते हुए कहा कि अच्छी फिल्म पॉलिसी देशभर के निर्माता और निर्देशकों को आमंत्रित करती है. वह दिन दूर नहीं जब साउथ की फिल्मों की तरह छत्तीसगढ़ की फिल्में भी पूरे देश में देखी जाएंगी. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की बड़ी सब्जी और बड़ा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश के हैं. मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ बना है. इसलिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास अन्तर नहीं लगता है.
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.