वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रा सूचकांक 2020 में भारत 26 स्थान नीचे खिसक कर 105वें स्थान पर आ गया…

कनाडा की एक संस्था द्वारा प्रकाशित की जाने वाली वार्षिक तुलनात्मक रिपोर्ट ‘ग्लोबल इकोनामिक फ्रीडम इंडेक्स’ (वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रा सूचकांक) 2020 में भारत 26 स्थान नीचे खिसक कर 105वें स्थान पर आ गया है. इस सूची में हांगकांग और सिंगापुर पहले और दूसरे स्थान पर तथा चीन 124वें स्थान पर है.

Advertisements

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक वर्ष में सरकार के आकार, न्यायिक प्रणाली और सम्पत्ति के अधिकार, वैश्विक स्तर पर व्यापार की स्वतंत्रता, वित्त, श्रम और व्यवसाय के विनियमन जैसी कसौटियों पर भारत की स्थिति थोड़ी खराब हुई है. भारत पिछले साल 79वें स्थान पर था.

दस अंक के पैमाने पर सरकार के आकार के मामले में भारत को एक साल पहले के 8.22 के मुकाबले 7.16 अंक, कानूनी प्रणाली के मामले में 5.17 की जगह 5.06, अंतरराष्ट्रीय व्यापार की स्वतंत्रता के मामले में 6.08 की जगह 5.71 और वित्त, श्रम तथा व्यवसाय के विनियमन के मामल में 6.63 की जगह 6.53 अंक मिले हैं.

इसमें प्राप्तांक दस के जितना करीब होता है स्वतंत्रा उसी अनुपात में अधिक मानी जाती है. यह रिपोर्ट फ्रेजर इंस्टिट्यूट तैयार करता है. इस रिपोर्ट को भारत में दिल्ली की गैर सरकारी संस्था सेंटर फार सिविल सोसाइटी ने 10 सितम्बर 2020 को जारी किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में आर्थिक स्वतंत्रा बढ़ने की संभावनाएं अगली पीढ़ी के सुधारों तथा अंतराष्ट्रीय व्यापार के खुलेपन पर निर्भर करेंगी.

इस सूची में हांगकांग और सिंगापुर पहले और दूसरे स्थान पर है. सूची में प्रथम दस देशों में न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मारीशस, जॉर्जिया, कनाडा और आयरलैंड शामिल हैं. जापान को सूची में 20वां, जर्मनी को 21वां, इटली को 51वां, फ्रांस को 58वां, रूस को 89वां और ब्राजील को 105वां स्थान मिला है.

जिन देशों को सबसे नीचे स्थान मिला है उनमें अफ्रीकी देश, कांगो, जिम्बाब्वे, अल्जीरिया, ईरान, सूडान, वेनेजुएला आदि शामिल हैं.

यह रिपोर्ट 162 देशों और अधिकार क्षेत्रों में आर्थिक स्वतंत्रता को आंका गया है. इनमें व्यक्तिगत पसंद का स्तर, बाजार में प्रवेश की योग्यता, निजी सम्पति की सुरक्षा, कानून का शासन सहित अन्य मानकों को देखा जाता है. इसके लिये विभिन्न देशों की नीतियों और संस्थानों का विश्लेषण किया जाता है.

आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक (Economic Freedom Index) विश्व के विभिन्न देशों में दी गई आर्थिक स्वतंत्रताओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का बहुआयामी सूचकांक है. विदित हो कि विभिन्न देशों में आर्थिक स्वतंत्रता की स्थिति को मापने के लिये अमेरिका का ‘द हेरिटेज फाउंडेशन’ और ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ संयुक्त रूप से साल 1995 से प्रतिवर्ष आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक जारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि यह सूचकांक आर्थिक स्वतंत्रता के 12 मात्रात्मक और गुणात्मक कारकों के आधार पर मापा जाता है.

Josh jagran

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज मे वार्षिक उत्सव का आरम्भ…

राजनांदगाव के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मे आज से वार्षिक उत्सव IRIS 2025 का आयोजन प्रारम्भ…

2 hours ago

राजनांदगांव : बेलटिकरी मे आयोजित कबीर सत्संग समारोह में जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू शामिल हुई…

राजनांदगांव। ग्राम बेलटिकरी मे सद्गुरु सत्संग समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में तीन दिवसीय…

3 hours ago

राजनांदगांव: नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर 20 मार्च से 22 मार्च तक…

*विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर ** राजनांदगांव। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त…

3 hours ago

राजनांदगांव : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए जाएंगे 8 लाख पौधे…

जल संरक्षण के लिए जनसहभागिता से व्यापक तौर पर करना होगा कार्य - कलेक्टर- हरियाली…

3 hours ago

राजनांदगांव : उद्यमिता को प्रोत्साहित करने, स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाने और औद्योगिक विकास में भागीदारी को सुगम बनाने के लिए कारगर…

औद्योगिक नीति 2024-2030 अंतर्गत प्राप्त सुविधाओं का लाभ ले उद्यमी : कलेक्टर- औद्योगिक नीति 2024-2030…

3 hours ago

राजनांदगांव : महापौर मधुसूदन यादव ने किया महापौर परिषद का गठन…

तीन महिला पार्षद बने एम.आई.सी. मेम्बर राजनांदगांव 19 मार्च। नव निर्वाचित महापौर श्री मधुसूदन यादव…

5 hours ago