छत्तीसगढ़

शराबी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां को उतारा मौत के घाट…

कवर्धा। घरेलू विवाद के बीच सोमवार की दोपहर जिला मुख्यालय कवर्धा में एक शराबी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मां पर लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कवर्धा कोतवाली पुलिस ने जहां घटना स्थल से मृतका का खून से लथपथ शव बरामद कर लिया है वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय कवर्धा स्थित शंकर नगर में गोदना रिसॉर्ट के सामने निवासरत श्रीमती विंध्या बाई छेदावी पति रामजी छेदावी आयु 50 वर्ष काफी पहले अपने पति रामजी छेदावी को छोड़ चुकी थी और वर्तमान में वह राजू वैष्णव के साथ चूड़ी प्रथा विवाह कर रह रही थी। बताया जाता है कि यही कहानी श्रीमती विंध्या बाई छेदावी की पुत्री गायत्री धुर्वे की भी है, वह भी अपने पति मुकेश धुर्वे से विवाद के बाद बीते करीब चार वर्षों से अलग रह रही है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक इस बीच गायत्री का संपर्क मोहम्मद कासिम पिता मुनीर खान, निवासी नवाब मोहल्ला, कवर्धा के साथ हुआ और वह उसके साथ ही रहने लगी।

लेकिन गायत्री की मां श्रीमती विंध्या बाई छेदावी के पैरालिसिस पीड़ित होने और शारीरिक रूप से असमर्थ होने के कारण बीते कुछ समय से गायत्री और उसका प्रेमी मोहम्मद कासिम भी श्रीमती विंध्या बाई के साथ ही शंकर नगर में गोदना रिसॉर्ट के सामने स्थित उसके मकान में रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद कासिम आदतन शराबी और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पूर्व में भी उसके खिलाफ कई मामले थाना में दर्ज है। जिसके चलते उसका श्रीमती विंध्या बाई के साथ अक्सर विवाद होते रहता था।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर करीब 3.00 बजे भी इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी विवाद के बीच शराब के नशे में धुत्त मोहम्मद कासिम ने अपना आपा खोते हुए श्रीमती विंध्या बाई के चेहरे के दाहिने ओर लोहे की रॉड से प्राण घातक प्रहार कर दिया जिससे श्रीमती विंध्या बाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनो ने तत्काल इसकी सूचना कवर्धा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के घर में खून से लतपथ पड़ी उसकी लाश को बरामद कर लिया वहीं आरोपी मोहम्मद कासिम को भी हिरासत में लेकर अब उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद कासिम उर्फ मक्खी आदतन शराबी और आपराधिक प्रवृत्ति का है उसके खिलाफ थाना में कई मामले पहले से दर्ज है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के दौरान भी शराब के नशे में धुत था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है वहीं हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी जप्त कर लिया है। ।

पुलिस इस मामले में मृतका की पुत्री के प्रेमी के दूसरे समुदाय से होने के कारण काफी चौकन्नी नजर आ रही है और उसने घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर फौरी कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। माना जा रहा है कि पुलिस की इस तत्परता के कारण आरोपी तत्काल पकड़ में आ गया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

छुरिया: शिक्षकगण हमें शिक्षा के साथ-साथ जीवन के महत्वपूर्ण मूल्य सिखाते हैं-किरण रविन्द्र वैष्णव…

*अतरिक्त कक्ष के लोकार्पण व जोन स्तरीय बिदाई समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष…

35 minutes ago

राजनांदगांव : “करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले 01 और आरोपी गिरफ्तार…

‘‘करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले 01 और…

38 minutes ago

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ को बनाएंगे देश का प्रमुख पर्यटन गंतव्य- मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा…

छत्तीसगढ़ पर्यटन को वैश्विक मंच पर ले जाने की पहल, मंडारमणि कॉन्क्लेव में दमदार प्रस्तुति…

1 hour ago

राजनांदगांव : 29 अप्रैल को चौखड़िया पारा राजनांदगांव में नवनिर्मित भवन लोकार्पण कार्यक्रम…

मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे,*राजनांदगांव। तहसील साहू संघ राजनांदगांव परिक्षेत्र व ग्रामीण…

1 hour ago

राजनांदगांव : सांसद संतोष पांडे ने जादूटोला में नवीन शासकीय विद्यालय भवन का किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम जादूटोला में राजनांदगांव सांसद माननीय श्री संतोष…

1 hour ago

राजनांदगांव : जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम भोथीपारखुर्द एवं सुरगी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण…

राजनांदगांव 26 अप्रैल 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा आज राजनांदगांव विकासखंड…

1 hour ago