भिलाई। उतई थाना क्षेत्र में शराब के नशे में युवक ने अपने ही घर पर आग लगा दी। दरअसल उसने शराब पीने के लिए अपनी मां से रुपए मांगे तो उसने नहीं दिए। इसके बाद मां मायके चली गई तो बेटे ने घर पर आग लगा दी। छोटे बेटे ने मां को जानकारी दी तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद उतई पुलिस ने आज मैत्री गार्डन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है
मिली जानकारी के अनुसार उतई थाना क्षेत्र के पतोरा निवासी 39 वर्षीय लक्ष्मी श्रीवास ने करीब एक माह पहले 1 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा बेटा तरूण श्रीवास शराब के नशे में. घर पहुंचा और पैसों की. मांगकर परेशान करने लगा। इस पर मां ने पैसा नहीं होने की बात कही। ज्यादा परेशान करने पर लक्ष्मी श्रीवास अपनी मां के घर अकलोरडीह चली गई।
शाम को लक्ष्मी श्रीवास को उसके छोटे बेटे लोकनाथ श्रीवास ने फोन पर बताया कि बड़ा भाई तरूण श्रीवास घर को आग लगा दिया है। वहां पर उपस्थित लोग आग को बुझाने की कोशिश किये पर नहीं बुझी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में घर में रखा कुलर, दीवान, गैस सिलेण्डर, बर्तन एवं मकान में लगे बास, बल्ली, भदरी जल गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 326(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया।
घटना के बाद से ही आरोपी तरुण श्रीवास फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तरुण श्रीवास मैत्री गार्डन चौक के पास घूम रहा है। सूचना पर थाना उतई पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी तरूण श्रीवास को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने एक नवंबर को अपने घर पर आग लगाने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार किया और जेल भेजा।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.