जौनपुर। लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को चार साल के बेटे के सामने गोली मार दी। गोली लगते ही पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मासूम बेटा घर से भागकर झाड़ियों में छिप गया। बताया जा रहा है कि शख्स ने सोमवार को ही शराब खरीदी थी। शराब के नशे में धुत होकर ही वह घर पहुंचा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने झाड़ियों में छिपकर बैठे मासूम बच्चे को भी अपने पास रखा है, जिसने पुलिस को आंखों देखी बयां की।
बेटे के सामने पत्नी को मारी गोली
घटना सरपतहा थाना क्षेत्र के भटौली गांव की है। सोमवार की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत दीपक सिंह घर पहुंचा और 25 वर्षीय अपनी पत्नी नेहा के साथ मारपीट की। आवाजें सुनकर बेड पर सो रहा 4 वर्षीय बेटा जाग गया और रोने लगा। इसी बीच दीपक सिंह ने मासूम बेटे के सामने ही अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली लगने पर 6 माह की गर्भवती नेहा ने मौके पर दम तोड़ दिया। पिता का यह रूप देख चार वर्षीय बेटा घर से भागकर घर के पीछे एक झाड़ी में छिपकर बैठ गया।
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेंद्र कुमार दुबे और स्थानीय पुलिस के काफी खोजबीन के बाद एक झाड़ी से बच्चे को बरामद किया। बच्चे ने पुलिस को आपबीती सुनाई। बहरहाल, पुलिस ने छोटे बच्चे को अपने देखरेख में ले लिया वहीं परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मृतक नेहा के पिता हरिश्चंद्र सिंह निवासी शिरजहांपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पति दीपक कुमार सिंह पर हिरासत में ले लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, दीपक सिंह की पहले भी एक शादी हुई थी। पहली पत्नी प्रताड़ना से आजिज आकर अपने पिता के घर चली गई और फिर दोबारा नहीं आई। काफी सामाजिक दबाव के बावजूद न आने पर पिता इकलौते पुत्र होने के नाते इसकी दूसरी शादी नेहा सिंह पुत्री हरिश्चंद्र सिंह के साथ 27 मई 2015 में की थी, जिससे एक चार साल का पुत्र युग है और 6 माह का एक बच्चा पेट में था।
source: oneindia.com, dailyhunt
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.