बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से ही राजनंदगांव जिले में लाॅक डाउन बना हुआ है। इस दौरा पशु और अन्य मुक प्राणियों के सामने भी भोजन का संकट गहराया हुआ है। जिसे देखते हुए सकल जैन समाज के द्वारा पशुओं के लिए भोजन व्यवस्था कराई जा रही है।
नोबेल कोरोनावायरस के चलते राजनांदगांव जिलेभर में हुए लाॅक डाउन के बीच लोगों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई इस दौरान जरूरतमंदों के लिए काफी दानदाता भी सामने आये और उन्हें भोजन सहित सूखा राशन भी दिया, लेकिन शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं की सुध लेने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा था। भोजन नहीं मिलने की वजह से कुत्ते हिंसक हो रहे थे और गाय को भी चारा नहीं मिल रहा था। जिसे ध्यान में रखते हुए सकल जैन समाज के द्वारा आवारा पशुओं के लिए रोटियां बना कर बांटने का सिलसिला शुरू किया गया। लगभग डेढ़ माह से चल रहे इस कार्य में प्रतिदिन 90 किलो से अधिक आटे की रोटियां बनाई जा रही है और उसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गाय और कुत्तों के खाने के लिए बांटा जा रहा हैं।
सकल जैन समाज के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों रोटियां तैयार की जा रही है और उसे आम लोगों को देकर विभिन्न जगहों में पशुओं तक पहुंचाया जा रहा है। प्रतिदिन यहां दर्जनों लोग आकर पशुओं के लिए रोटियां ले जा रहे हैं इस कार्य में सकल जैन समाज की पूरी टीम जुटी हुई है। वहीं प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रोटियां बनाई जाती है। जिसे सुबह और शाम को गाय और आवारा कुत्तों के भोजन के लिए बांटा जाता है।
नरेश डाकलिया, अध्यक्ष सकल जैन समाज
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.