1/5 विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित किया गया
अमेरिका में होने वाले विश्व तीरंदाजी फील्ड चैंपियनशिप को कोविड-19 महामारी के कारण 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया. प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर 2020 में अमेरिका के यांकटन के NFAA तीरंदाजी केंद्र में होना था. यह तीरंदाजी सुविधा का सबसे बड़ा केंद्र है.
विश्व तीरंदाजी (WA) और यांकटन आयोजन समिति ने एथलीटों की सुरक्षा और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया है. WA ने 2021 के व्यस्त कैलेंडर की वजह से 2022 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया.
2/5 त्रिच्ची रेलवे जंक्शन को प्रतिष्ठित गोल्ड रेटिंग
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने पर्यावरण संरक्षण संबंधी विभिन्न अनुकूल उपाय अपनाने के लिए त्रिच्ची रेलवे जंक्शन को प्रतिष्ठित गोल्ड रेटिंग प्रदान की है. यह रेटिंग भारतीय रेलवे के पर्यावरण निदेशालय द्वारा विकसित हरित रेलवे स्टेशन रेटिंग प्रणाली के अनुसार है और इसे पर्यावरण के अनुकूल भवन निर्माण को बढ़ावा देने वाली इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के सहयोग से विकसित किया गया है.
3/5 चीन ने कोविड-19 मामले में श्वेतपत्र जारी किया
चीन ने कोविड-19 मामले में श्वेतपत्र जारी किया है. इस श्वेतपत्र में चीन ने खुद को निर्दोष ठहराया है. चीन ने इसमें कहा है कि विषाणु संक्रमण का पहला मामला वुहान में 27 दिसंबर को सामने आया था, जबकि मानव से मानव में संक्रमण फैलने के बारे में 19 जनवरी को पता चला. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा कई अन्य देशों के नेता चीन पर आरोप लगाते रहे हैं कि उसने घातक बीमारी के बारे में पारदर्शिता के साथ जानकारी नहीं दी जिससे विश्वभर में व्यापक जनहानि और आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है.
4/5 COVID-19 से लड़ने के लिए G20 देशों ने 21 बिलियन अमरीकी डालर की प्रतिबद्धता व्यक्त की
6 जून, 2020 को G20 देशों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए 21 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इन देशों ने अब तक वैश्विक आर्थिक संकट से लड़ने में मदद के लिए मार्च, 2020 में 5 ट्रिलियन अमरीकी डालर की घोषणा की थी। 21 बिलियन डालर की प्रतिबद्धता केवल आमंत्रित सदस्यों द्वारा की गई थी.
5/5 “ऑनलाइन नैमिषा 2020” का आयोजन 8 जून से 3 जुलाई 2020 तक होगा
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने 8 जून से 3 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन कला कार्यक्रम “ऑनलाइन नैमिषा 2020” का आयोजन करने की घोषणा की है। इस महामारी की स्थिति में और लॉकडाउन के दौरान, संग्रहालय और सांस्कृतिक संस्थान हमेशा की तरह आगंतुकों और दर्शकों को सेवा प्रदान नहीं कर सकते हैं। इस स्थिति ने एनजीएमए को अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए नए क्षेत्रों और प्लेटफार्मों का पता लगाने के लिए प्रेरित किया। पिछले दो महीनों में एनजीएमए ने कई कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों का वर्चुअल रूप में आयोजन किया है। तकनीकी विकास, ऐसे कार्यक्रमों को डिजिटल रूप से आयोजित करने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए एनजीएमए अपने सबसे लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन कला कार्यक्रम नैमिषा को डिजिटल रूप से आयोजित करने का प्रयास कर रहा है.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.