1/5 अमेरिकी सेना में पहली बार वायुसेना प्रमुख के रूप में किसी अश्वेत को नियुक्त किया गया
अमेरिका में वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर को नियुक्त किया गया है. उपराष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में अमेरिकी सीनेट ने उनकी नियुक्ति की 9 जून को सर्वसम्मति से पुष्टि की. अमेरिकी सेना में पहली बार किसी अश्वेत को वायुसेना प्रमुख बनाया गया है.
जनरल चार्ल्स ब्राउन देश की सैन्य सेवाओं में से एक का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी हैं. ब्राउन हाल ही में अमेरिका प्रशांत वायु सेना के कमांडर रह चुके हैं. वह लड़ाकू विमान पायलट हैं और उनके पास 2,900 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है. ब्राउन 1984 में वायु सेना में शामिल हुए.
2/5 जावेद इकबाल वानी, जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त
जाने-माने अधिवक्ता जावेद इकबाल वानी को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय (जम्मू कश्मीर और लद्दाख के संयुक्त उच्च न्यायालय) का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा की गई है. वानी जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में कई मामलों में केंद्र की पैरवी कर चुके हैं.
3/5 बुरुंडी के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन
बुरुंडी के राष्ट्रपति पियरे कुरुनजीजा का निधन हो गया। 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद, वे अगस्त में सत्ता छोड़ने वाले थे। राष्ट्रपति को 2006 और 2011 के बीच उनके प्रचार और फुटबॉल से लगाव के लिए जाना जाता था – इसके अलावा उन्हें उनके शांति-प्रयासों के लिए सात अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए थे।
4/5 अनिल वल्लूरी बनाए गए गूगल क्लाउड इंडिया नए वरिष्ठ निदेशक
गूगल क्लाउड ने अनिल वल्लूरी को भारत में गूगल क्लाउड के वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। वल्लूरी को हाइटेक उद्योग में सेल्स और मार्केटिंग का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इसके अलावा वह बैंकिंग, दूरसंचार, सार्वजनिक क्षेत्र और विनिर्माण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए भारत में कई प्रौद्योगिकी बदलावों का नेतृत्व कर चुके है। गूगल क्लाउड में शामिल होने से पहले, वल्लूरी NetApp में भारत और SAARC ऑपरेशन के अध्यक्ष थे।
5/5 उत्तरप्रदेश में गौ-वध पर रोक लगाने के लिए अध्यादेश को मंजूरी
उत्तरप्रदेश सरकार ने 65 वर्ष पुराने राज्य के गौ-वध अधिनियम में संशोधन के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी है. इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने 9 जून को ‘गौ-वध निवारण (संशोधन) अध्यादेश, 2020’ को मंजूरी दी. इन संशोधनों का लक्ष्य गाय की रक्षा करना और गौ-वध से संबंधित अपराधों को रोकना है.
नए नियमों के अनुसार अगर कोई भी गौ वध करता पाया गया तो उसे अधिकतम दस साल की सजा और पांच लाख रूपये जुर्माने का दंड लगाया जा सकेगा. इस नए कानून में अपराधियों की तस्वीरों को भी सरकार उनके ही इलाके में प्रमुख स्थानों पर लगवाएगी ताकि उन्हें अपने अपराध पर शर्म आए.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.