1/8 उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए भारत रैंकिंग-2020 जारी, IIT मद्रास पहले स्थान पर
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 12 जून को उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए भारत रैंकिंग-2020 जारी की. इसके समग्र रैंकिंग में IIT मद्रास पहले स्थान पर रहा है.
इंजीनियरिंग में IIT मद्रास, विश्व विद्यालय में इंडियन इंस्टीटूयूट ऑफ साइंस (IIS) बेंगलूरू, प्रबंधन (मेनेजमेंट) श्रेणी में इंडियन इंस्टीटूयूट ऑफ मेनेजमेंट (IIM) सर्वोच्च स्थान पर हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मेडिकल श्रेणी में लगातार तीसरे साल सर्वोच्च श्रेणी में बना हुआ है.
कॉलेजों में मिरांडा कॉलेज लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान पर है.
दंत चिकित्सा के क्षेत्र में मौलाना आजाद इंस्टीटूयूट ऑफ डेन्टल कॉलेज पहले स्थान पर हैं. दंत चिकित्सा संस्थानों को पहली बार भारत रैंकिंग-2020 में शामिल किया गया था.
2/8 FSSAI ने राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2019-20 जारी किया, गुजरात पहले स्थान पर
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक, 2019-20’ जारी किया था. यह खाद्य सुरक्षा पर दूसरा सूचकांक था. FSSAI ने इसे 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर ‘खाद्य सुरक्षा सभी का विषय है’ थीम के साथ जारी किया था.
इस सूचकांक में बड़े राज्यों की सूची में गुजरात पहले, तमिलनाडु दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहे हैं. छोटे राज्यों में गोवा पहले स्थान पर रहा. इसके बाद मणिपुर और मेघालय रहे. केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़, दिल्ली और अंडमान द्वीप समूह ने शीर्ष स्थान हासिल किया.
3/8 12 जून: विश्व बाल-श्रम निषेध दिवस
प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. बाल मज़दूरी (Child Labour) के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस काम से निकालकर उन्हें शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) ने विश्व बालश्रम निषेध दिवस की शुरुआत वर्ष 2002 में की थी. ILO के मुताबिक आज भी 152 मिलियन बच्चे मज़दूरी करते हैं. बाल मज़दूर हर क्षेत्र में मौजूद हैं, वहीं 10 में से 7 बच्चे खेतों में काम करते हैं.
इस वर्ष यानी 2020 में ‘विश्व बाल-श्रम निषेध दिवस’ की थीम– ‘COVID-19 – Protect children from child labour now, more than ever’ है.
4/8 GST परिषद की 40वीं बैठक
वस्तु और सेवा कर (GST) परिषद की 40वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी. इस बैठक में राजस्व में आई कमी और राज्यों को क्षतिपूर्ति जैसे मुद्दों पर विचार किया गया. वीडियो कांफ्रेंस के जरिये इस बैठक की अध्यक्षता वित्त्मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया.
5/8 भारतीय वाणिज्य संघ का 95वां वार्षिक सत्र
भारतीय वाणिज्य संघ का 95वां वार्षिक सत्र 11 जून को कोलकाता में आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया. आत्मनिर्भर भारत का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश इन चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता पिछले छह वर्षों के दौरान सरकार की नीतियों के केन्द्र में रही है.
6/8 बांग्लादेश ने COVID 19 के लिए ‘Shohojodha’ ऑनलाइन प्लाज्मा नेटवर्क किया शुरू
बांग्लादेश सरकार ने ‘Shohojodha’ नामक एक पहल शुरू की है, जो COVID -19 उपचार से ठीक हुए रोगियों के प्लाज्मा एक्सचेंज की सुविधा का एक ऑनलाइन नेटवर्क है।
कोरोनोवायरस से ठीक होने वाले रोगियों से प्लाज्मा के स्टोर और वितरण की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS), a2i इनोवेशन लैब और ई-जनरेशन के सहयोग से बांग्लादेश सरकार के ICT डिवीजन द्वारा यह पहल शुरू की गई है। बांग्लादेश में कोरोनावायरस रोगियों के लिए प्लाज्मा थेरेपी अभी ट्रायल प्रक्रिया में है, जिसे सरकार से अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा है.
7/8 हल्द्वानी में खोला गया उत्तराखंड का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क
उत्तराखंड वन विभाग ने हल्द्वानी में राज्य के सबसे बड़े जैव विविधता पार्क (biodiversity park) का शुभारंभ किया है। इस जैव विविधता पार्क को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, वनस्पतियों, विशेष रूप से औषधीय पौधों के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए खोला गया है।
उत्तराखंड वन अनुसंधान विंग जैव विविधता पार्क 18 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें लगभग 500 प्रजातियों के साथ 40 विषयगत खंड हैं। इस पार्क को खोलने का उद्देश्य मानव जीवन में प्रत्येक पौधे के महत्व को प्रदर्शित करना है। जैव विविधता पार्क में पौधों की प्रजातियों को आध्यात्मिक और धार्मिक, वैज्ञानिक, मानव स्वास्थ्य और सौंदर्य मूल्य वर्गों में विभाजित किया गया है.
8/8 केरल में इस्तेमाल किए मास्क को डिस्पोज करने के लिए लॉन्च किया गया “BIN-19”
केरल के कोचिन में स्थित एक स्टार्टअप वीएसटी मोबलिटी सॉल्यूशनंस द्वारा इस्तेमाल किए मास्क को डिस्पोज करने के लिए “BIN-19” और “UV SPOT” नामक डिवाइस लॉन्च किया गया है। स्वचालित मास्क डिस्पोजल मशीन को COVID-19 से निपटने के प्रयासों के तहत लॉन्च किया गया है। इस स्वचालित मशीन से पर्यावरणीय क्षति को रोकने में मदद मिलेगी और इससे इस्तेमाल किए गए मास्क के निपटान की समस्या का भी समाधान होगा पाएगा.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.