1 विश्व व्यापार संगठन (WTO) के अध्यक्ष रोबर्टो एज़ेवेडो ने अपने पद से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। रोबर्टो एज़ेवेडो ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से एक साल पहले त्यागपत्र दिया है। वो अपना पद 31 अगस्त 2020 को छोड़ देंगे। उनका दूसरा चार वर्षीय कार्यकाल सितंबर 2021 को समाप्त होने वाला था।
2 विश्व बैंक ने भारत के कोविड-19 सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम को गति देने के लिए एक अरब डॉलर की मंजूरी दी है। आर्थिक पैकेज का पहला चरण देशभर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिये लागू किया जाएगा। यह उन गरीब और कमजोर परिवारों को सामाजिक सहायता प्रदान करने में भारत के प्रयासों का समर्थन करेगा, जो COVID-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
3 भारतीय नौसेना द्वारा बनाये गये PPE किट को पेटेंट कराने के लिए रक्षा मंत्रालय की बौद्धिक सम्पदा सुविधा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय शोध विकास निगम के सहयोग से आवेदन किया गया है। मुंबई के नौसेना औषधि संस्थान में गठित नवाचार प्रकोष्ठ में तैनात भारतीय नौसेना के एक डॉक्टर ने यह किफायती PPE विकसित किया है।
4 झारखंड की ‘सोहराई खोवर पेंटिंग’ और तेलंगाना के ‘तेलिया रुमाल’ को भौगोलिक संकेतक (GI टैग) दिया गया है। GI टैग Geographical Indications Registry द्वारा प्रदान किया जाता है।
5 केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा डिजिटल प्रणाली के माध्यम से आदिवासी युवाओं को मेंटरशिप प्रदान करने के लिए “GOAL (Going Online As Leaders)” कार्यक्रम शुरू किया गया है। “गोल (गोइंग ऑनलाइन ऐज लीडर्स)” कार्यक्रम जनजातीय कार्य मंत्रालय के साथ शुरू की गई फेसबुक इंडिया की संयुक्त पहल है.
6 स्लोवेनिया COVID-19 महामारी को अधिकारिक रूप से रोकने वाला यूरोप का पहला राष्ट्र बन गया। अब स्लोवेनिया ने अन्य यूरोपीय देशों से प्रवेश करने वाले लोगों पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए है.
7 भारत सरकार द्वारा चावल निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए चावल निर्यात संवर्धन मंच (Rice Export Promotion Forum) की स्थापना की गई है। चावल निर्यात संवर्धन मंच की स्थापना कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात संवर्धन विकास प्राधिकरण (Agricultural and Processed Foods Export Promotion Development Authority-एपीडा) के तत्वावधान में की गई है।
8 विश्व बैंक ने कोरोना संकट के बीच भारत को एक बड़ी राहत दी है. विश्व बैंक ने सरकार के कार्यक्रमों के लिए एक बिलियन डॉलर (लगभग 7,500 करोड़ रुपये) पैकेज की घोषणा की है. यह सामाजिक सुरक्षा पैकेज है. इससे पहले कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने भारत को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता राशि देने का घोषणा किया था.
9 अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने चीन की सरकार को कोविड-19 वैश्विक महामारी का कारण बनने वाले उसके “झूठ, छल और बातों को गुप्त रखने की कोशिशों” के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर 18 सूत्री योजना सामने रखी है. इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख सुझावों में चीन से उत्पादन श्रृंखलाओं को हटाना तथा भारत, वियतनाम और ताइवान के साथ सैन्य संबंध प्रगाढ़ करना है.
10 एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 15 मई 2020 को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को 5,800 अरब से 8,800 अरब डॉलर तक नुकसान हो सकता है. इसमें दक्षिण एशिया के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर 142 अरब से 218 अरब डॉलर तक असर होगा.
सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में हो रहा समाधान शिविरों का आयोजन- ग्राम उपरवाह व ढारा…
दिग्विजय स्टेडियम शहर की विशेष पहचान : कलेक्टर- कलेक्टर की अध्यक्षता में दिग्विजय स्टेडियम प्रबंधकारिणी…
- सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रही अच्छी सुविधाराजनांदगांव 09 मई 2025। सुशासन तिहार अंतर्गत…
मां भानेश्वरी देवी के त्याग और तपस्या से समाज को मिला आशीर्वाद - उप मुख्यमंत्री-…
सुशासन तिहार- डोंगरगांव के ग्राम दीवानभेड़ी में समाधान शिविर संपन्न- ग्रामीणों से प्राप्त 2902 आवेदनों…
बच्चों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर गली भ्रमण किया* *मां भानेश्वरी देवी मंदिर…
This website uses cookies.