1 इज़राइल में 17 मई को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ली. इज़राइली संसद ‘नेसेट’ में नई सरकार के विश्वास मत के दौरान सरकार के पक्ष में 73 मत, जबकि विपक्ष में 46 मत पड़े.
इज़राइल में एक के बाद एक हुए तीन चुनावों में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. इस कारण देश के इतिहास में सबसे लंबा राजनीति गतिरोध खत्म हो गया था जो इस शपथ के साथ ही खत्म हो गया. गतिरोध के दौरान 500 दिनों से भी ज्यादा वक्त तक कार्यवाहक सरकार बागडोर संभाले हुए थी.
2 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का 73वां वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली की बैठक 18 मई से जिनेवा में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ ने दुनियाभर में कोरोना संक्रमण फैलने के कारणों की जांच के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को WHO के इस बैठक में पेश किया जायेगा. प्रस्ताव में, इस मामले की निष्पक्ष, स्वतंत्र और व्यापक जांच करने की मांग की गई है ताकि कोरोना के संबंध में अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के विचारों पर WHO के प्रभाव से मिले सबक की समीक्षा की जा सके.
3 चीनी साहित्यकार फांग फांग द्वारा लिखी गयी ई-पुस्तक ‘वुहान डायरी: डिस्पैचिस फ्रॉम ए क्वारंटीन्ड सिटी’ (Wuhan Diary: Dispatches from a Quarantined City) हाल ही में प्रकाशित की गयी है. पुस्तक में फांग फांग की ऑनलाइन डायरी के अंशों और सोशल मीडिया पोस्ट को संकलित किया गया है.
4 प्रत्येक वर्ष 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आम जनता में संग्रहालयों के प्रति जागरुकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति जागरुक बनाना है.
5 ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान (amphan cyclone) ने दस्तक दी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में अक्षांश 12.5°N और देशांतर 86.4°E के पास, पारादीप (ओडिशा) के दक्षिण में लगभग 870 किमी का बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान आने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसे ‘सुपर तूफान’ की संज्ञा दी है. सुपर तूफान में 150 से 200 की रफ्तार में हवाएं चलती हैं.
6 लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी शिप ‘INLCU L57’ को पोर्ट ब्लेयर में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया है। इस युद्धपोत का निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) द्वारा किया गया है। “INLCU L57″ LCU मार्क IV श्रेणी का सातवां युद्धपोत है.
इस युद्धपोत का मुख्य कार्य, ट्रांसपोर्ट और मुख्य युद्धक टैंकों की तैनाती करना, सशत्र वाहन, सेना और जहाज से बेस तक उपकरण लाना और ले जाना है। LCU मार्क IV श्रेणी का पहला युद्धपोत INLCU L51 को मार्च 2017 में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था.
7 राजेश गोयल ने रियल एस्टेट निकाय नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) के नए महानिदेशक (DG) का पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले, वह हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में सेवारत थे। उन्हें आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत अग्रणी सार्वजनिक उपक्रमों में लगभग 37 से अधिक वर्षों का अनुभव हैं.
8 जर्मनी का बुंडेसलीगा COVID-19 लॉकडाउन के बाद फिर से शुरू होने वाला दुनिया का पहला प्रमुख खेल आयोजन बन गया है.
हालांकि खेल स्पर्धाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन उन्हें उसी तरह नहीं खेला जाएगा। बुंडेसलिगा खेल खाली स्टेडियम के साथ शुरू हुआ। सप्ताह में दो बार खिलाड़ियों का परीक्षण किया जायेगा। खेलों में भाग लेने वाली टीमों को संगरोध के तहत रखा गया था। टीमों ने अलग-अलग समय पर मैदान में प्रवेश किया.
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 28 दिसम्बर…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार जिला सड़क सुरक्षा अंतर्गत कार्यालय अतिरिक्त क्षेत्रीय…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के…
This website uses cookies.