सरगुजा /राजपुर शंकरगढ़ क्षेत्र में रात के खाने में मुनगा भाजी व चावल खाने के बाद एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत खराब होने के बाद 12 वर्षीय बच्चे की घर पर ही मौत हो गई। महिला पुरुष व दो बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उनका उपचार जारी है आशंका जताई जा रही है कि भोजन में कोई विषाक्त पदार्थ गिर जाने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी।
शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत कोठली परसाटोली निवासी 40 वर्षीय दुभल पैकरा आ. बंधन पैकरा, अपनी पत्नी चिमको बाई 35 वर्षीय बड़ी पुत्री 19 वर्षीय मीनावती , 12 वर्षीय सत्यवती व 8 वर्षीय पुत्र देवा के साथ रहता था। 29 मई की रात परिवार के सदस्यों ने मुनगा भाजी, चावल खाए थे ,और उसके बाद सभी सो गए थे। रविवार की सुबह परिवार के चार सदस्यों को उल्टी दस्त शुरू हो गया। लेकिन उनकी मंझिली बेटी सत्यवती सो कर नहीं उठी । जब परिवार के सदस्यों ने अपनी मंझिली बेटी को उठाया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
नहीं कराना चाहते थे पीएम
बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण व रिश्तेदार उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की समझाइश दे रहे थे , लेकिन वे अस्पताल जाने से तैयार नहीं थे। कुछ दिनों पहले रिश्तेदार के घर एक सदस्य की अस्पताल में मौत होने की बात कह कर उन्होंने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया था ।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद बीएमओ अनिल कुमार सिंह ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया इधर बच्चे की रविवार को मौत होने के बाद भी सोमवार की देर शाम तक उनका पीएम नहीं हो सका । परिजन बच्ची का पीएम कराने को तैयार नहीं थे। ऐसे में पुलिस द्वारा उन्हें काफी समझाया गया जिसके बाद में पीएम के लिए तैयार हुए, लेकिन देर शाम तक बच्चे का पीएम नहीं हो सका था।
राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी, सरल,सहज, मिलनसार…
नशा मुक्त और समृद्ध समाज बनाएगे : चंदन कश्यप *राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के…
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बैगाटोला से योगेश्वर निर्मलकर भी सरपंच पद के…
स्थानीय निर्वाचन में निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वाहन के लिये जताया आभार सौपे गये दायित्वो का समर्पित…
राजनंादगांव 12 फरवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक…
मोहला 12 फरवरी 2025। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर…
This website uses cookies.