रायपुर- साइबर ठगों के हौसले अब इतने बुलंद हो चले हैं कि वे पुलिस अफसरों को भी नहीं छोड़ रहे। फेसबुक अकाउंट को क्लोन कर किसी के नाम पर पैसे मांगने की घटनाएं अब आम हो चली हैं। इसी क्रम में एक ठग ने राज्य के एक आईपीएस अफसर की ही फेसबुक आईडी को क्लोन कर लिया और अब लोगों से वह उनके नाम से पैसों की मांग कर रहा है। जब पुलिस अधिकारी को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने खुद इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दुर्ग स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की सातवीं वाहिनी में कमांडेंट के पद पर पदस्थ आईपीएस विजय अग्रवाल की फेसबुक आईडी को ठग ने क्लोन किया है। ठग ने उनकी मूल आईडी से तस्वीरें चुराकर उनके नाम से प्रोफाइल बना ली और अब लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट के साथ पैसे की मांग को लेकर मैसेज भेज रहा है। जब आईपीएस अग्रवाल को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने भिलाई के साइबर सेल दफ्तर में जाकर इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। वर्ष 1998 में राज्य पुलिस सेवा में भर्ती हुए विजय अग्रवाल पदोन्नति के बाद आईपीएस बने हैं। बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें इस साल गैलेंटरी अवार्ड से नवाजा गया है।
मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद अब साइबर सेल की टीम भी पूरी सक्रियता के साथ अकाउंट क्लोन करने वाले शातिर ठग की तलाश में जुट गई है। बता दें कि पिछले कुछ समय से फेसबुक क्लोन करने का कारोबार साइबर ठग लगातार कर रहे हैं। वे लोगों की फेसबुक आईडी से तस्वीरें और जरूरी डेटा निकाल कर उसी व्यक्ति के नाम से हू-ब-हू वैसी ही फर्जी प्रोफाइल तैयार करते हैं और फिर दोस्तों को सहायता के नाम पर आर्थिक मदद के लिए मैसेज भेजते हैं। बहुत से लोग इनके झांसे में आकर मोबाइल के जरिए पैसे भेज देते हैं। ऐसे कई मामलों में साइबर सेल में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…
*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…
राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…
*- राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले…
*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…
*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…
This website uses cookies.