दिलीप शुक्ला, संवाददाता
साल्हेवारा: दिनभर तेज धूप के बाद झमाझम बारिश बादलो की गड़गड़ाहट के बीच बड़ी बड़ी बूंदों व तेज हवाओं के साथ हो रही है। उल्लेखनीय है कि अंचल में इस माह के 1 जून की मध्यरात्रि से बारिस हो रही है व आज 10 जून को झमाझम बारिश को मिलाकर आज की बारिस जैसी बारिस पिछले 10 दिनों में मूसलाधार नदी नाले के रूप में बहते पानी जैसी 3-4 बार हो चुकी है यह कहा जा सकता है कि अंचल में 1जून से लेकर आज 10 जून तक छोटे बड़े रूप में बिना गैप किये रोज ही बारिस हो रहीं है लेकिन आज होने वाली हो रही बारिस ने लोगो को भयभीत कर रखा है काफी तेज हवाओं व तूफान व बादलो की गड़गड़ाहट से लोग भयभीत है बिजली भी गुल हो गयी है।किसान मानसून के इंतजार में खेती किसानी की तैयारी में लगे हुवे है लेकिन समझ मे नही आ रहा है कि मानसून आ गया है या किसी तूफान का असर है।।आधे क्षेत्र में भारी ओले भी गिरे है साल्हेवारा बिजली आफिस व थाना क्षेत्र में ओलो की बारिस व बस स्टैंड क्षेत्र में सिर्फ बारिस मूसलाधार हुई।।
बारिश ने मचाई भारी तबाही, रोहित शुक्ला के बाउंड्रीवाल गेट व पंचायत भवन को क्षति
कई मार्ग अवरुद्ध चारो तरफ पेड़ गिरने से अधिकतर मार्ग अवरुद्ध मार्ग बहाल करने जुटे लोग बिजली खम्भा व तार क्षतिग्रस्त।रेस्ट हाउस,पँचायत भवन के पेड़ गिरे,पँचायत भवन व पोस्ट आफिस के बीच का विशाल वृक्ष पँचायत भवन की दीवाल छत पर गिरा,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक,छत्तीशगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक,खाद्यान वितरण केंद्र के पंडाल पाइप व दर्जनों सायकलें व मोटर साइकिलें सभी चौक चौराहों में गिरी पड़ी है।हवा की रफ्तार करीब 100 से 120 किलोमीटर की रफ्तार से रही होगी बैंको सोसायटियो व चौक वगैरह में अफरा तफरी मची रही।नावागाओ मार्ग में वार्ड नम्बर 16 में रोहित शुक्ला के घर के सामने रोड पर स्थित आम का वृक्ष व बिजली पोल घर की बाउंड्रीवाल व छत के ऊपर गिरा पड़ा है व उससे आगे दारू भट्टी मार्ग में रोड का एक विशालकाय आम वृक्ष भी बीच रोड में गिरे होने से आवागमन अवरुद्ध है आज की इस बारिस ने लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर डाला है बहुत क्षति भी हुई है ।रोहित शुक्ला के मकान में स्थित बाउंड्रीवाल व बड़े गेट को पेड़ गिरने से काफी नुकसान व पँचायत भवन को भी वहां के पेड़ के गिरने से भारी नुकसान पहुंचा है।पँचायत कर्मी व वार्ड 16 के मोहल्ले के लोग रोड बहाल करने में लगे है विभागीय कर्मचारी व बिजली विभाग के लोग न ही रोड बहाल करने न ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने कोई भी अभी तक नही पहुंचा है।।
लोगों ने कहा जीवन मे नही देखा ऐसा भीषण मंजर
बारिस व तूफान का ऐसा भीषण तांडव था कि लोग काफी भयभीत व अवाक थे व अफरा तफरी व सुरक्षित जगह की तलाश व भय के मारे ईश्वर से प्रार्थनारत थे।करीब घण्टो 100 -120 किलो मीटर की रफ्तार की आंधी व बारिश ने पूरे साल्हेवारा अंचल की दिनचर्या को बाधित कर रखा है सभी व्यवस्था बहाल करने में सुबह से ही फिर लग गए है।तूफान थमते ही अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानें बन्दकर घर निकल लिए।अपने जीवन के 73 साल पूर्ण कर चुके रिटायर्ड पुलिसकर्मी रामावतार शुक्लाजी का कहना था कि मैं अपनी दुकान में बैठा था कि अचानक तेज बारिस व तूफान से पानी का घनत्व लिए हवा इतनी तेज थी कि सम्हलने का मौका ही नही मिला सभी तरफ के शटर को बंद करने के बाद भी शटर की नीचे जगह से पानी दुकान में घुसकर लबालब भर गया व दुकान की छत टीने वाली उखड़ गई व पाइप वगैरह टूट गए।
रेस्ट हाउस के तेरस पटेल 53 वर्षीयजब सब जगह का मंजर देखने निकले तो अपना डर सम्हाल नही पा रहे थे उनका कहना था कि तूफान की आवाज इतनी विचित्र थी कि डर के मारे पूरा शरीर कांप रहा था वही बरगद पेड़ में भंवर के 15 , 20 छत्तों के भंवर चारो तरफ मंडराने लगे व उनकी दहशत अलग भयभीत करी रही।चारो तरफ के पेड़ भी गिरे पड़े थे।बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से चारो तरफ तार व पोल गिरे पड़े है बिजली विभाग को सूझ नही रहा है कि किसकी सुने किसकी नही चारो तरफ से फोन आने पर देर रात तक दौड़ते रहे है बिजली कर्मचारी।इधर उधर से जुगाड़कर बिजली कर्मचारियो ने आधी बिजली की आपूर्ति चालू कर दी थी।वनपरिक्षेत्र कार्यालय पँचायत भवन व पोस्ट आफिस से सटा हुवा है के अधिकारी श्री डी आर रात्रे का कहना था कि पेड़ जब पँचायत भवन के ऊपर गिरा तो हम सभी कर्मचारी दहशत में आ गए थे क्योंकि रेंज आफिस काफी पुरानी व खपरानुमा है पक्की पँचायत बिल्डिंग के कारण हम लोग सुरक्षित रहे व किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।इस भीषण तांडव में जनहानि व किसी प्रकार की पशुहानि का समाचार अभी तक प्राप्त नही हुवा है।।
पंखुड़ी बत्तर कीड़ो का आतंक
कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति चालू होते ही पंखुड़ी कीड़े उमड़ पड़े व पूरी सड़को आंगन घरों में टूट पड़े लोग कुछ व्यवस्था कर पाते तब तक वो सभी जगह प्रवेश कर चुके थे सुबह लोग कूलर,पानी टंकी आंगन घर से बत्तर कीड़ो की पंख व शरीर को फेकने में लगे रहे सड़को पर बिखरे हुवे उनके पंख आने जाने वाले वाहनों की हवा से उड़कर घरों में आ रहे है।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.