साल्हेवारा:- वनमण्डलाधिकारी रामअवतार दुबे के स्थानांतरण पश्चात खैरागढ़ वनमण्डल स्थानांतरित होकर आए नवपदस्थ वनमण्डलाधिकारी ने आज अपने क्षेत्र अंतर्गत बकरकट्टा व साल्हेवारा का दौरा किया व फारेस्ट कर्मचारियों व रेंजर से मुलाकात कर हालचाल जाना व कर्म व कर्तव्य के प्रति कोई कठिनाई तो नही है अपने उच्च अधिकारी को अपने बीच पाकर व बहुत ही शालीनता व सरल शब्दों में कर्मचारियों की कुशलक्षेम पूछने पर अपने अधिकारी को अपने समक्ष पाकर सभी गदगद थे।
सर्वप्रथम वे बकरकट्टा उप वनपरिक्षेत्र पहुंचे व वहां के छुईखदान वनपरिक्षेत्र अंतर्गत रह रहे कर्मचारियों से मेल मुलाकात कर हालचाल पूंछा व बकरकट्टा के वातवरण व सौंदर्य की तारीफ की व वेतालरानी रोड के सौंदर्य व घुमावदार घाटियाँ उन्हें काफी पसंद आई व वापिसी में खुद ड्राइव कर जाने की इच्छा व्यक्त की।उन्होंने बताया कि इतना रोमांचक घाट का सौंदर्य केशकाल की घाटी व चिल्फी घाटी में नही है जितना कि मुझे वेतालरानी का घाट पसन्द आया इसके अतिरिक्त उन्होंने यहां के प्रकृति द्वारा रचित कुछ यूनिक स्थानों के बारे में जानना चाहा। इस अवसर पर पूरा वन अमला उपस्थित रहा जिनमे प्रमुख रूप से वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस जंघेल,योगेश त्रिपाठी ,गौतम मंडावी,प्रविंद्र कॉमडी,अमर घावड़े, फगुवा राम यादव,संतोष नेताम,रामलाल नेताम, आदि उपस्थित रहे।
साल्हेवारा से डीएफओ साहब से मिलने पहुंचे एनएसयूआई के जिला महासचिव शुभम शर्मा व हरिभूमि वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शुक्ला ने बताया कि यह क्षेत्र अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होने के साथ साथ इस क्षेत्र की प्राकृतिक महिमा मनमोहनी है छोटे बड़े प्रकृति द्वारा निर्मित बहुत से छोटे बड़े झरने भी है जिन्हें पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है लोग जब भी ऐसे प्राकृतिक स्थलों में मित्रो या परिवार के साथ पिकनिक व घूमने देखने जाते है इनका सौंदर्य व प्राकृतिक वातावरण देख मंत्रमुग्ध हुवे बिना नही रह पाते जलवायु,व हरे भरे वनो का धनी क्षेत्र होने के साथ साथ मन को मोह लेने वाले स्थानो से भरी हुई है,बार बार इस क्षेत्र में आने का मन करता है कान्हा राष्ट्रीय उद्यान हेतु भी लोग इसी मार्ग से होकर भी जाते है। शुभम शर्मा ने बताया कि साल्हेवारा से महज 14 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कोपरो के समीप प्रकृति द्वारा निर्मित प्राकृतिक झरना ( धास कुआ ) व विपरीत दिशा में सरईपतेरा पंचायत में डेल्टा थाड़पानी वनांचल की सुंदरता पर चार चांद लगाती है शुभम शर्मा ने डीएफओ यादव जी को यह भी बताया कि इन दोनों स्थानों को पर्यटन स्थल के लिए मांग बरसो से चली आ रही है व आग्रह किया कि एक बार इन जगहों की सुंदरता व शांत वातावरण का आंनद परिवार के साथ जरूर ले वा पर्यटन स्थल हेतु सहायता करने का प्रयत्न करें।
पत्रकार- दिलीप शुक्ला साल्हेवारा वारा राजनांदगांव
- विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया मोहला 24 अप्रैल…
जल जीवन मिशन का जिले में होना चाहिए बेहतरीन क्रियान्वयन : कलेक्टर - कलेक्टर ने…
जल जीवन मिशन का जिले में होना चाहिए बेहतरीन क्रियान्वयन : कलेक्टर* कलेक्टर ने जल…
राजनांदगांव 24 अप्रैल 2025। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सांगिनकछार में…
राजनांदगांव 24 अप्रैल 2025। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 30 अप्रैल 2025 को सुबह…
राजनांदगांव 24 अप्रैल 2025। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल द्वारा नि:शुल्क एवं अनिवार्य…
This website uses cookies.