सुकमा 02 सितम्बर 2021/ जिले में कोरोना की गतिविधियों में कमी एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्कूलों का संचालन किया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लम्बे समय से बन्द स्कूलों के संचालन से क्षेत्र के बच्चे पुनः शिक्षा से जुड़ने लगे हैं। वहीं शिक्षक नियमित रूप से शाला पहुंच कर बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। विकासखंड सुकमा में बच्चों के स्तर का बेसलाइन (प्रारंभिक) आंकलन प्रत्येक माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में प्रारंभ हो गया। जिसके तहत कोरोना संक्रमण में कमी आने पर स्कूल प्रारंभ होने के पश्चात प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों का बेसलाइन (प्रारंभिक) आंकलन किया जाएगा। इसके पश्चात कुछ महीने बाद मिड (मध्य) लाइन आकलन होगा और अंत में एंड लाइन आंकलन किया जाएगा।
जिससे बच्चों के स्तर का मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीना सिंह ने निरीक्षण दल तैयार किया है। जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ खण्ड स्रोत समन्वयक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड के सभी संकुल समन्वयक शामिल होंगे। यह दल विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में चल रहे बेस लाइन आंकलन का निरीक्षण करेंगे।
जिसके तहत खण्ड स्रोत समन्वयक अल्फ्रेड सुना सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रफुल्ला डेनियल ने सुकमा विकासखंड के प्राथमिक शाला बोरगुड़ा, माध्यमिक शाला बोरगुड़ा, प्राथमिक शाला केरलापाल, प्राथमिक शाला मांझीपारा, प्राथमिक शाला पटेलपारा एवं पोटाकेबिन केरलापाल का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में चल रहे बेसलाइन आंकलन में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक रही, वहीं स्कूलों के पुनः संचालन होने से बच्चों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिली।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.