छत्तीसगढ़

सुरगी हरदी सड़क के लिये ज्ञापन देकर कांग्रेसी करा रहे अपनी जगहॅसाई: मधुसूदन यादव….

पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगॉव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरगी से ग्राम हरदी तक सड़क निर्माण की घोषणा किये जाने के 06 माह बीत जाने के बावजूद उक्त कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति शासन स्तर पर लंबित है, जबकि शहर के स्थानीय कांग्रेसी नेता अपने सीएम की घोषणा की नाकामी पर पर्दा डालने के लिये विभागीय अधिकारियों पर दबाव बनाकर पैचवर्क के नाम पर गढ्ढे पाटने और फोटो खिंचवाने में लगे है।

Advertisements

पूर्व सांसद मधु ने कांग्रेसी नेताओं पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के हथकंडे अपनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिनांक 22.11.2022 को ग्राम सुरगी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम हरदी से ग्राम सुरगी तक सड़क निर्माण की घोषणा की थी जिसे 06 माह बाद भी स्वीकृति नहीं मिली। किन्तु प्राप्त जानकारी के अनुसार मांग संख्या 24/5054-(4336) राज्य सड़कों का निर्माण कार्य के अंतर्गत रूपये 1810.73 लाख (अट्ठारह करोड दस लाख तिहत्तर हजार रूपये) का विस्तृत प्राक्कलन कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायपुर के पत्र क्रमांक/1773/10/124 दिनांक 21.06.2022 के द्वारा शासन को प्रशासकीय स्वीकृति हेतु सीएम की घोषणा के पूर्व ही विभाग द्वारा प्रेषित किया जा चुका है जिसपर शासन द्वारा 1 वर्ष से प्रशासकीय स्वीकृति जारी नहीं की गई है।

इधर राजनांदगॉव क्षेत्र में सड़को की बढ़ती दुर्दशा एवं सीएम की घोषणाओं की घटती महत्ता से चिंतित कांग्रेसी नेता पूरा ठीकरा लोक निर्माण विभाग पर फोड़ने के चक्कर में कभी इसे विभागीय अधिकारियों की कर्मण्यता बताते फिर रहें हैं, तो कभी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी, घेराव और विरोध प्रदर्शन की धमकी देकर पैचवर्क प्रारंभ करवाने के लिये विभाग पर दबाव बना रहें हैं। भाजपा नेता मधु ने कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाया कि ग्राम सुरगी से ग्राम हरदी तक मुख्यमंत्री की सड़क निर्माण की घोषणा पर सीएम का ध्यानाकृष्ट करते हुए पुरानी जर्जर सड़क को उखाड़कर 1811 लाख रूपये की लागत से नई सड़क निर्माण करवाने की बजाय पैचवर्क के नामपर थूकपालिस कार्य करवाकर और गढ्ढे भरकर फोटो खिंचाते कांग्रेसी नेतागण अपनी पीठ खुद थपथपा कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में जुटे हैं किन्तु वास्तिविकता के धरातल पर सड़कों की दुर्दशा बढ़ती ही जा रहीं है।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा ने जनहित में दिनांक 13 फरवरी 2023 को सुरगी से हरदी तक पदयात्रा कर इस विषय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकृष्ट करवाते हुए बारिश के पूर्व सड़क निर्माण कराने की मांग की थी, जिसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, इसलिये यदि शासन एक सप्ताह के भीतर हरदी सुरगी कुम्हालोरी सड़क नवनिर्माण की स्वीकृति प्रदान नहीं करता है, तो भाजपा स्थानीय ग्रामवासियों के हितार्थ बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगी। भाजपा नेता मधु ने सुरगी हरदी सड़क निर्माण की सीएम की घोषणा पर हुई किरकिरी पर चुटकी लेेते हुए कहा कि राज्य में अपनी पार्टी के सत्तासीन होने के बाद भी, कांग्रेसी नेतागण सीएम की सड़क निर्माण की घोषणा पर क्रियान्वयन करवाने के लिये लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन देकर और विभाग का घेराव करके स्वयं अपनी ही पार्टी की जगहॅसाई करवा रहे हैं।

उल्लेखनीय है की पूर्व संासद मधु ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामवासियों के साथ हरदी सुरगी कुम्हालोरी सड़क का निरीक्षण किया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर, सुकरूत दास साहू, डॉ. एस.एस.चौहान, तेज प्रकाश सिन्हा, गुरूचरण सिन्हा, पिन्टू साहू, जितेन्द्र यादव, सरपंच आनंद साहू, द्वारिका साहू आदि उपस्थित रहे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : गढ़चिरौली पुलिस और माओवादी मुठभेड में 05 कट्टर माओवादीयों कोे किया ढेर…

▪ आगामी विधानसभा आम चूनाव 2024 के पृष्ठभूमि में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की…

8 hours ago

राजनांदगांव : मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत आवास का लाभ लेने अब 28 अक्टूबर तक निगम में दावाआपत्ति…

राजनांदगांव 22 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने नगर निगम राजनांदगांव द्वारा रेवाडीह, पेन्डीª,…

8 hours ago

राजनांदगांव : साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक वार्डो में शिविर…

साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 11ः30 से…

8 hours ago

राजनांदगांव : खाद्य प्रतिष्ठानों में उचित रखरखाव नहीं पाए जाने पर 5 खाद्य व्यापारियों को नोटिस जारी…

*खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों में दी जा रही दबिश* *- खाद्य…

9 hours ago

राजनांदगांव : रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प कल 23 अक्टूबर को…

राजनांदगांव 22 अक्टूबर 2024। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 23 अक्टूबर 2024…

9 hours ago

राजनांदगांव : अवैध धान की आवक पर रोक लगाने के संबंध में निर्देश जारी…

*खरीफ विपणन वर्ष 2024-25* *- अवैध धान की आवक पर रोक लगाने के संबंध में…

9 hours ago

This website uses cookies.