छत्तीसगढ़

सूरजपुर : मेजर ध्यानचंद की जयंती पर इंडोरस्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित….

सूरजपुर/29 अगस्त 2021-29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है 29 अगस्त 1950 को जन्मे मेजर ध्यानचंद जी अपने जीवन काल में ऐसा नाम स्थापित कर पूरे विश्व में अलग पहचान बनाई और भारत का गौरव बढ़ाया हॉकी में उनका कुछ ऐसा था कि अगर एक बार गेंद उनकी स्टिक पर आती तो विपक्षियों के लिए गेंद छिनना आसान नहीं होता था कहते हैं कि ध्यानचंद जी करिश्माई खेल के लिए उन्हें हॉकी का जादूगर के नाम से विभूषित भी किया गया। खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस दिन सम्मानित किया जाता है।

Advertisements

इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा इन्डोर स्टेडियम प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए ’’ दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ’’ का आयोजन किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के दूरस्थ जिला नारायणपुर जिसे अबझमाड़ के नाम से भी जाना जाता हैं से आये मलखम्ब प्रतिभागी जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाई है। इनकी टीम के द्वारा बेहतरीन रोप मलखम्ब के प्रदर्शन से अतिथि, खिलाड़ी बच्चे और उपस्थित जन रोमांचित हो उठे।

मुख्यअतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने खिलाड़ियों को सम्बोधि करते हुए कहा कि ध्यानचंद जी ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने जीवन काल में हाॅकी को जीवित रखा। उन्होंने अपने हाॅकी खेल के प्रदर्शन से भारत को कई गोल्ड मेडल दिलाकर भारत का नाम रोशन किया तथा पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाई। खेल के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन में स्वस्थ्य और अनुशासन सीखता है जो जीवन भर उसके साथ रहती है। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष तक खेलों आयोजन नहीं हो सका।

उन्होंने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा बच्चों को अपने खेल आयोजन कर उनकी प्रतिभा को निखाराने का मौका दिया है। यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है। आज जरूरत है तो सिर्फ इतना का उनका सही मंच मिले। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने खेल का महत्व बताते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा का अभाव नहीं है, हमें उनकी प्रतिभा को उजागर करने की जरूरत है। हम सबको मिलकर उनको सही मंच, सुविधांए, संसाधन ,मौका उपलब्ध कराने की आवश्कता है। खेल के माध्यम से खिलाड़ी का संतुलन, शरीर का संतुलन उसे पूरे जीवन की संतुलन की ओर ले जाता है। खेल को हमेशा अपने जीवन का अहम हिस्सा अवश्य बनाना चाहिए।

सम्मानित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के द्वारा नाराणपुर से आये मलखम्ब के प्रतिभावान खिलाड़ी बच्चियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संकुल स्तर, ब्लाॅक स्तर एवं जिला स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही अपने विशेष खेल के दम पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सूरजपुर जिले के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

बालिका वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों खिलाड़ी बच्चियों में कु.अंज सिंह प्रथम, कु. अमृता राजवाडे़ द्वितीय, कु. सुबासों तृतीय, कु. मनीषा टोप्पो तृतीय, कु. सोनिका राजवाडे़ प्रथम, कु. सोनावती तृतीय, मटका दौड़ कु. अन्नू राजवाडे प्रथम, कु.राधा राजवाडे द्वितीय, कु. हिमान्चल राजवाडे, विस्सा खेल में कु. सोनिया प्रथम, कु. संजु द्वितीय, कु. रोशनी तृतीय, गोला फेक में कु. सोनवती प्रथम, कु. कदम कुमारी द्वितीय, कु.सीमा सिंह तृतीय, तवा फेक में कु.छाया पैकरा प्रथम, कु. सुमन राजवाडे द्वितीय, कु. कुमकुम सिंह तृतीय, भाला फेक कु. आरती तृतीय, चम्मच दौड़ कु. राजकुमारी प्रथम, कु.खुश्बू द्वितीय, कु.प्रसादो तृतीय, लम्बी कूद में कु. मनीता सिंह तृतीय, उंची कूद में कु. प्रिति प्रथम, कु.सरिता द्वितीय, कुर्सी दौड़ में कु.संतोषी पैकरा प्रथम, कु. आराधना तृतीय, फुगड़ी में कु.बिन्दू पैकरा प्रथम, कु.संतोषी द्वितीय, कु. उषा राजवाडे तृतीय।

बालक वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों सूरजदेव प्रथम, सौजन्य द्वितीय, मुकेश तृतीय, मोहन दास द्वितीय, अमर सिंह तृतीय, मनोज द्वितीय,प्योर सिंह तृतीय, किसान दौड़ में अनिल प्रथम, प्रदीप द्वितीय, राहूल तृतीय, गेंड़ी दौड़ में राहुल प्रथम, प्रताप द्विती, धनेश्वर तृतीय, गोला फेक में गीता प्रसाद प्रथम,महबूब द्वितीय, हिमांशु सिंह तृतीय, तवा फेक बृजेश द्वितीय, रजनीश तृतीय, भाला फेक में विजय प्रथम, ज्यातिष द्वितीय, विक्रम तृतीय, लम्बी कूद में अश्विन प्रथम, राजेश द्वितीय, अमरेश तृतीय, बोरा दौड में नागेन्द्र प्रथम, राम सेवक द्वितीय,देवदत्त तृतीय, भौंरा लट्टू में कृष्ण सिंह प्रथम, तुलेश्वर द्वितीय।

2019-20 एवं 2020-21 में खेल उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों में लालजी यादव को नेशनल कराटे चैम्पीयनशीप में गोल्ड मेडल, सुश्री प्ररेणा सिंह को वल्र्ड मिनी गोल्फ चैम्पीयनशीप के लिए चीन के झाउझुअआंग में देश का प्रतिनिधित्व करने पर, सुश्री महिमा देवांगन को तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडो-नेपाल में इंटरनेशनलशीप में प्रथम स्थान, सौरभ सिंह को आलइण्डिया सीनियर रैंकिग टूर्नामेंट हैदराबाद, केरला, बैंगलोर में प्रतिनिधित्व, प्रसिद्ध गोस्वामी को 4 थी राष्ट्रीय जूनियर चैम्पीयनशीप गेम्स एण्ड स्पोर्टस गोवा में प्रथम स्थान, कुणाल कुमार टंडन को 4 थी राष्ट्रीय जूनियर चैम्पीयनशीप गेम्स एण्ड स्पोर्टस गोवा में प्रथम स्थान, उजित सिंह मरकाम को राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पीयनशीप पश्चिम बंगाल में आयोजित संतोष ट्राफी में प्रतिनिधित्व, मो. अयान को 5 वी नेशनलशीप जालंधर पंजाब में रैसलिंग में प्रथम स्थान, कर्ण को 15, 16 वी छत्तीसगढ़ जूनियर एथलेटिक्स चैम्पीयशीप में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।

खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने वालो कोच मेदनेश्वर कुमार रवि को छ.ग. स्टेट ताईक्वांडो चैम्पीयनशीप विभिन्न जिलो से गोल्ड व सिल्वर, चन्दन प्रसाद चैहान को फेडरेशन कप कराटे चैम्पीयनशीप में विभिन्न राज्यों से गोल्ड व सिल्वर, श्री अन्नपूर्णा ज्योति शर्मा को नेशनल वुशू चैम्पीयनशीप विभिन्न राज्यों में प्रतिनिधित्व, अमय लाल को कराटे नेशनल चैम्पीयनशीप सन् 1994-95 में गोल्ड मेडल व सोतोकान कराटे चैम्पीयनशीप में गोल्ड व सिल्वर, सहदेव कुमार रवि को ताईक्वांडो स्टेट लेवल जूनियर वुशू चैम्पीयनशीप विभिन्न जिलों से गोल्ड मेडल लाने पर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मंचाशीन अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे, नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशी सिंह, कुलदीप बिहारी, पुलिस अधिक्षीका भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हरिश राठौर, एसडीएम रवि सिंह, जनपद सीईओ सेंगर एवं समस्त पार्षद एवं एल्डरमैन, अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न खेलों के प्रतिभागी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

9 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

10 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

10 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

10 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

10 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

12 hours ago

This website uses cookies.