सैफअली खान पर हमला करने वाला दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया …

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला संदिग्ध युवक छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया है आरपीएफ उसे संदिग्ध मान रही है जानकारी के मुताबिक मोबाइल नंबर और मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई तस्वीर के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक का नाम आकाश पिता कैलाश कनौजिया बताया गया है।

Advertisements

वह कोलाबा मुंबई का रहने वाला है, जो चांपा बिलासपुर में अपने रिश्तेदार नानी के घर जा रहा था। बहरहाल, आरपीएफ दुर्ग के सामने आरोपी ने घटना के संदर्भ में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। आरपीएफ की सूचना पर मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए दुर्ग पहुंचने वाली है। बता दें कि 15-16 जनवरी की रात आरोपी सैफ अली के घर घुसा, इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इधर मुंबई पुलिस लगातार आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी, तभी संदिग्ध के मामले में दुर्ग छत्तीसगढ़ के जानकारी मिली।

खबर है, आरपीएफ ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश को उतारकर युवक को कस्टडी में रखा है। आकाश को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जनरल बोगी में चुपचाप बैठा मिला। वायरल फोटो को मिलान करने पर उसे पकड़ा गया है। आकाश के पकड़े जाने के बाद से दुर्ग क्षेत्र • में सनसनी फैल गई है। संदिग्ध आकाश से किसी भी प्रकार की पूछताछ करने से आरपीएफ की टीम ने इंकार कर दिया है।

दादर से खरीदा था ईयरफोन : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों

ने दादर में उस मोबाइल फोन की दुकान से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं, जहां से कथित संदिग्ध व्यक्ति ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के बाद ‘ईयरफोन’ खरीदे थे। संदिग्ध व्यक्ति ‘ईयरफोन’ खरीदने के लिए ‘इकरा’ – नाम की दुकान पर गया था।

करीना बोलीं, आरोपी ने आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया : अभिनेता सैफ

अली खान की पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था, लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद करीना की बहन एवं अभिनेत्री करिश्मा कपूर उन्हें खार स्थित उनके घर ले गईं। पुलिस ने अभी खान के बयान दर्ज नहीं किए हैं।

दूसरे संदिग्ध से मिला आकाश का नंबर

सैफ अली खान घर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी को पहले ही मुंबई में पकड़ रखा है। उसके मोबाइल पर कुछ नंबर मिले जो संदिग्ध किस्म के हैं। उसी आधार पर मुंबई पुलिस ने संदिग्ध का फोटो वायरल किया था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद ही आकाश के बारे में पता चल पाया। मुंबई में पकड़े गए युवक के पास से पुलिस को फोन की डायरी भी मिली है। इसके अलावा आईएमईआई नंबर भी मिला था, जो आकाश के मोबाइल का था। उसी आधार पर उसका लोकेशन ट्रेस किया गया।

मुंबई पुलिस ने लोकेशन भेजा था

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का लोकेशन और फोटो आरपीएफ को मिला था। उसी आधार आरोपी की खोजबीन की जा रही थी। मुंबई पुलिस ने जब लोकेशन भेजा, उस समय ट्रेन राजनांदगांव पहुंची थी, लेकिन वहां खोजबीन में उसका पता नहीं चला और ट्रेन आगे बढ़ गई। गाड़ी जब दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ की टीम ने जनरल बोगी में घुसकर उसे तुरंत ट्रेस किया और फोटो से उसके हुलिए के मिलान के बाद ही आकाश को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल द्वारा कल निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा…

आकर्षक झाकी,डीजे धुमाल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक के गाजे बाजे ,हरियाणा सिरसा के अघोरी नित्य के…

10 hours ago

राजनांदगांव: गठुला सेवा सहकारी समिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम आयोजित…

राजनांदगांव।सेवा सहकारी समिति गठुला में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुनने किसान…

10 hours ago

राजनांदगांव: संत निरंकारी मण्डल ने बुढा सागर के चारो ओर चलाया स्वच्छता अभियान…

अभियान में शामिल हो आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सस्था एवं जनभागीदारी से ही…

10 hours ago

राजनांदगांव: महाशिवरात्रि पर्व पर 26 फरवरी को मटन मार्केट बंद…

राजनांदगांव 24 फरवरी। राज्य शासन के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 26 फरवरी दिन…

10 hours ago

राजनांदगांव : संत निरंकारी मण्डल ने बुढा सागर के चारो ओर चलाया स्वच्छता अभियान…

अभियान में शामिल हो आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि सभी सस्था एवं जनभागीदारी से ही…

13 hours ago

राजनांदगांव : सुदूर वनांचल के मंडावीटोला क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर अंचल में हर्ष व्याप्त…

श्रीमती ठाकुर को आजादी के बाद ग्राम मुरेर से पहली बार सरपंच एवं उसके पश्चात…

14 hours ago