15 अगस्त को गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समाराेह में करीब 1000 लोग हिस्सा लेंगे। सभी को मास्क पहनना, सेनेटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है। झंडोत्ताेलन मंच के ठीक पश्चिम हर साल की तरह वीवीआईपी मेहमानों के बैठने के लिए पंडाल बन रहा है।
लेकिन, यहां महज 400 से 450 कुर्सियां लगाई जाएंगी। हर साल पंडाल की क्षमता करीब 2000 की होती थी। झंडोत्ताेलन मंच के पूरब मीडिया सहित अन्य आमंत्रित लोगों के लिए पंडाल लगाया जाता था।इस पर मंथन चल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण बैठने की क्षमता बेहद कम होगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक हर साल करीब 22 हजार आमंत्रण कार्ड बांटे जाते थे। इसे घटाकर 500 से 1000 के बीच रखना है। आमंत्रण कार्ड ई-मेल से भेजा जाएगा। इसका डिजायन तैयार किया जा रहा है।
समारोह में आमलोगों के साथ स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ नागरिक, दूसरे राज्यों से आने वाले मेहमानों को आमंत्रण कार्ड नहीं भेजा जा रहा है। परेड होगी, झांकी पर रोकइस साल परेड की सलामी होगी। इसका रिहर्सल शुरू हो गया है। एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चे परेड का हिस्सा नहीं हैं। कारण, बच्चे में संक्रमण का खतरा ज्यादा है। झांकी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
किसी तरह का सांस्कृतिक प्रोग्राम नहीं होगा।लाइव देख सकेंगे समारोह इस साल गांधी मैदान से समारोह की लाइव कार्यक्रम प्रसारित करने की विशेष तैयारी की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा केबल टीवी, सोशल मीडिया, फेसबुक आदि के माध्यम से समारोह का लाइव किया जाएगा। इसकी तैयारी आईटी विभाग द्वारा की जा रही है।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.