रायपुर, 05 सितंबर 2021राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 58 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें से 54 शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान और 4 शिक्षकों को प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया किया गया। समारोह में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित 54 शिक्षिकों में से प्रत्येक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र, शाल और 21-21 हजार रूपए की सम्मान निधि प्रदान कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रदेश की महान विभूतियों की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रत्येक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र, शाल और 50-50 हजार रूपए की सम्मान निधि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव उपस्थित थे।
राज्य स्मृति पुरस्कार
शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश की 04 महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 04 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। इनमें बलौदाबाजार जिले के विकासखंड भाटापारा की पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री केशव राम वर्मा को ’’डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार’’ और बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केसदा के व्याख्याता श्री चोवाराम वर्मा को ’’डॉ. गजानन्द माधव मुक्तिबोध स्मृति पुरस्कार’’, महासमुंद जिले के विकासखंड बागबाहरा की शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला कसेकेरा के प्रधान पाठक श्री विजय कुमार शर्मा को ’’डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार’’ और गरियाबंद जिले के विकासखंड की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उसरीजोर के शिक्षक श्री कमलकिशोर ताम्रकार को ’’डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार’’ प्रदान किया गया।
राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020
राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने वाले 54 शिक्षकों में गरियाबंद जिले के सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार साहू और शिक्षक श्री टेकराम साहू, रायपुर जिले के व्याख्याता श्री बिहारी लाल शर्मा और सहायक शिक्षक श्रीमती सुचिता साहू, बलौदाबाजार जिले के शिक्षक श्री शिवकुमार श्रीवास और प्रधान पाठक श्री धनेश कुमार वर्मा, राजनांदगांव जिले के शिक्षक श्री विष्णु प्रसाद शर्मा और प्रधान पाठक श्रीमती शीला सोनी, नारायणपुर जिले के प्रधान अध्यापक श्री महेन्द्र कुमार पुजारी, बेमेतरा जिले की प्रधान पाठक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और व्याख्याता श्री कमल दास मानिकपुरी, महासमुंद जिले के शिक्षक श्री लेखराम साहू और व्याख्याता श्री तुलेन्द्र कुमार सागर, बिलासपुर जिले के प्राचार्य श्री कैरोलाईन सतुर और व्याख्याता डॉ. धनंजय पाण्डे, जशपुर जिले के व्याख्याता श्री महेश कुमार गुप्ता और प्रभारी प्राचार्य श्री इकबाल अहमद खान, मुंगेली जिले की व्याख्याता श्रीमती लीला श्रीवास्तव और श्री राजेन्द्र कुमार क्षत्रीय, दंतेवाड़ा जिले की प्रधान अध्यापक श्रीमती सुमित्रा सोरी और व्याख्याता श्रीमती शैनी रविन्द्र, जांजगीर-चांपा जिले के शिक्षक श्री अभिषेक कालविन और सहायक शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार लहरे शामिल हैं।
इसी प्रकार दुर्ग जिले की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल और श्री संजय कुमार टिकरिहा, बलरामपुर जिले के व्याख्याता श्री रामनारायण तिवारी और व्याख्याता श्री रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, बस्तर जिले की प्राचार्य श्रीमती सुधा परमार और व्याख्याता श्रीमती करमजीत कौर परमार, शिक्षा जिला सक्ती के शिक्षक श्री फूलसाय सिदार, सूरजपुर जिले के श्री गोवर्धन सिंह और श्रीमती प्रियंका सिंह, कोरबा जिले के व्याख्याता श्री राकेश टंडन और प्रधान पाठक श्री सर्वेश सोनी, कांकेर जिले के व्याख्याता श्री ओम प्रकाश सेन और व्याख्याता श्री वाजिद खान, रायगढ़ जिले के व्याख्याता श्री पवन कुमार नायक और प्रधान पाठक श्री शैलेन्द्र राय, कोण्डागांव जिले के व्याख्याता श्री राम गोपाल ठाकुर और श्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, कोरिया जिले की प्रधान पाठक श्रीमती मटिल्डा टोप्पो और प्राचार्य श्रीमती सुदिप्ता शर्मा, बालोद जिले के प्रधान पाठक श्री दयालुराम पिंकेश्वर और शिक्षक श्री मिथलेश कुमार शर्मा, बीजापुर जिले के प्रधान अध्यापक श्री देवी चन्द शोरी और सहायक शिक्षक श्री सुरेश कुमार राठौर, अंबिकापुर जिले के व्याख्याता श्री ओम प्रकाश साहू और व्याख्याता श्री जनार्दन सिंह, सुकमा जिले की शिक्षक श्रीमती सच्चावती नाग और शिक्षक श्रीमती शेख सकीना, धमतरी जिले के प्रधान पाठक श्री दयाराम साहू और सहायक शिक्षक श्री देवनाथ साहू, कबीरधाम जिले की व्याख्याता श्रीमती सुस्मिता डागसरे और सहायक शिक्षक श्री महेश कुमार सिंह को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.