
गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान की कल फ्लाइट एआई-171 मिस हो गई थी। वह ट्रैफिक की वजह से लेट हो गईं थीं। भूमि के पिता ने बताया, ‘हम ट्रैफिक की वजह से एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचे। हमने अनुरोध किया लेकिन उन्होंने हमें जाने नहीं दिया। जब हम एयरपोर्ट से बाहर आए तो हमें खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।’

बातचीत के दौरान भूमि ने बताया, ‘अहमदाबाद शहर में ट्रैफिक की वजह से मुझे देरी हुई। हम चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंचे लेकिन उन्होंने मुझे परमिशन नहीं दी और मैं वापस लौट आई। जब मुझे पता चला कि फ्लाइट क्रैश हो गई है तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं सुरक्षित हूं लेकिन | यह घटना बेहद भयावह है।
भूमि ने हादसे के बारे में कहा, ‘मैं एयरपोर्ट से घर के लिए वापस लौट रही थी, तो रास्ते में मुझे पता लगा कि जिस फ्लाइट में में बैठने वाली थी वही कैश हो गई है। मेरा शरीर कांप रहा था, में बात नहीं कर पा रही थी। जो कुछ भी हुआ है उसे सुनने के बाद में सन्न रह गई थी। मैंने सोचा कि मेरे कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे जो मेरी फ्लाइट मिस हो गई और मेरी जान बच गई। लेकिन और लोगों के साथ जो हुआ है वह बहुत भयावह घटना है।
इतने लोगों की जान चली गई। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे। हम अपनी बेटी की रक्षा के लिए देवी मां का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने अपना बच्चा मेरे पास छोड़ दिया और यह सब देवी मां के आशीर्वाद की वजह से है, उस बच्चे की वजह से वह मेरे साथ है।