राजनांदगांव, । मोबाइल द्वारा इंटरनेट के माध्यम से अश्लीलता परोसने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर धरदबोचा। युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया।
लालबाग थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा सोशल मीडिया के फेसबुक के माध्यम से चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित वीडियो अपलोड करने पर लालबाग थाने में धारा 292 भादंवि 67बी आई टी एक्ट दर्ज कर जांच में लिया गया।
दुष्प्रेरण के एक मामले में आरोपी आशीष शर्मा उर्फ आशुतोष (35) निवासी पुराना ढाबा व सत्यानंद (50) निवासी अटल आवास पेण्ड्री द्वारा मृतक मनीष यादव को बिना बताये, मनीष यादव के पत्नी का आधार कार्ड व हस्ताक्षर लेकर बजाज फायनेस से 30,000 रूपये निकालकर मृतक को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने से मृतक द्वारा स्वयं से के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने तथा ईलाज के दौरान मृत्यु होने से मर्ग जांच पश्चात् आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/22 धारा 306, 34 भादंवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
उपरोक्त दोनों घटनाओं के संबंध में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पूर्ण लगन व मेहनत से 24 घंटे के अंदर आरोपीगण आशीष शर्मा उर्फ आशुतोष उम्र 35 वर्ष, सत्यानंद उम्र 50 वर्ष निवासी अटल आवास पेण्ड्री को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा आई टी एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.