रायपुर छत्तीसगढ़ में बलात्कार के आरोप में घिरे आईएएस अधिकारी जनक प्रसाद पाठक को गुरुवार राज्य शासन ने सस्पेंड कर दिया आईएएस पाठक एवं जांजगीर चांपा जिले का कलेक्टर रहते हुए अपने चेंबर में महिला से बलात्कार का आरोप है इस संबंध में बुधवार देर शाम एफ आई आर दर्ज कराई गई थी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव आरपी मंडल को निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए थे साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
अश्लील वीडियो और फोटो भेजते थे
शिकायत के मुताबिक 31 मार्च को महिला ने एनजीओ के काम से पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक से उनके कार्यालय में मिली थी अपने काम के बारे में बताने के बाद कलेक्टर ने उसका मोबाइल नंबर लिया था महिला का आरोप है कि इसके बाद आईएएस पाठक उसे फोन करने लगे व्हाट्सएप कॉल भी करते थे अश्लील मैसेज और अश्लील वीडियो भी भेजना शुरू कर दिया महिला ने वे सारे चैट के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपी थे।
पुलिस पहुंची कलेक्टर चेंबर
जिले के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस पीड़िता को लेकर स्थल निरीक्षण करने कलेक्टर चेंबर पहुंचे जहां महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा पीड़ित से जानकारी ली गई और घटनास्थल का नक्शा तैयार किया गया। धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया।