रायपुर। छत्तीसगढ़ में, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक दिन में, नए रोगियों को प्राप्त करने के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं और रविवार को पिछले 24 घंटों में, सबसे अधिक रोगियों को सकारात्मक पाया गया है। छत्तीसगढ़ में 16 अगस्त को 576 नए रोगियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। देर रात 150 नए मरीजों की पहचान की गई। राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए 21 जुलाई से 6 अगस्त तक फिर से लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन उसके बाद भी नए मरीजों को लाने की प्रक्रिया जारी है।
छत्तीसगढ़ में, कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 15 हजार 621 हो गई है। इनमें से सक्रिय रोगियों की संख्या 5 हजार 244 है। राज्य में अब तक 142 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। राज्य में संक्रमण नियंत्रण के लगातार दावे किए जा रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
10235 ने अब तक कोरोना को हराया है
16 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में, कुल 10 हजार 235 रोगियों ने कोरोना को हराया था। यही है, इन रोगियों को संक्रमण के बाद पूरी तरह से ठीक किया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। राज्य में कुल 4 लाख 19 हजार 658 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है। इनमें से 15 हजार 621 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य की राजधानी रायपुर में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 16 अगस्त तक, 5 हजार 420 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.