Independence Day 2020: ‘राष्ट्रीय ध्वज’ से जुड़े रोचक तथ्य जानिये…

15 अगस्त 2020 यानी शनिवार को भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस  (74th independence day) मनाएगा. भारत में सभी लोग स्वतंत्रता दिवस का बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले से ही सड़कों पर आपको लोग तिरंगे लिए नजर आने लगते हैं. आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 के लिए भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और इस दिन ही भारत की एक स्वतंत्र राष्ठ्र के रूप में पहचान बनी थी. हर साल 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराते हैं. भारतीय तिरंगे  (National Flag) में तीन रंग-  केसरिया,  सफेद और हरा होता है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के मौके पर आज हम आपको भारतीय तिरंगे से जुड़े कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद ही लोगों को पता होगा.

Advertisements

जानें तिरंगे से जुड़े तथ्य:-

  1. किसी मंच पर तिरंगा फहराते समय जब बोलने वाले का मुंह श्रोताओं की तरफ हो तब तिरंगा हमेशा उसके दाहिने तरफ होना चाहिए.
  2. बताया जाता है कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज में जब चरखे की जगह अशोक चक्र लिया गया तो महात्मा गांधी नाराज हो गए थे.
  3. रांची का पहाड़ी मंदिर भारत का अकेला ऐसा मंदिर हैं जहां तिरंगा फहराया जाता हैं. 493 मीटर की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा झंडा भी रांची में ही फहराया गया है.
  4. देश में ‘फ्लैग कोड ऑफ इंडिया’ (भारतीय ध्वज संहिता) नाम का एक कानून है, जिसमें तिरंगे को फहराने के नियम निर्धारित किए गए हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भी हो सकती है.
  5. तिरंगा हमेशा कॉटन, सिल्क या फिर खादी का ही होना चाहिए. प्लास्टिक का झंडा बनाने की मनाही है.
  6. तिरंगे का निर्माण हमेशा रेक्टेंगल शेप में ही होगा, जिसका अनुपात 3:2 तय है. वहीं जबकि अशोक चक्र का कोई माप तय नही हैं सिर्फ इसमें 24 तिल्लियां होनी आवश्यक हैं.
  7. सबसे पहले लाल, पीले व हरे रंग की हॉरिजॉन्टल पट्टियों पर बने झंडे को 7 अगस्त 1906 को पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क), कोलकाता में फहराया गया था.
  8. झंडे पर कुछ भी बनाना या लिखना गैरकानूनी है.
  9. किसी भी गाड़ी के पीछे, बोट या प्लेन में तिरंगा नहीं लगाया जा सकता. और न ही इसका प्रयोग किसी बिल्डिंग को ढकने किया जा सकता है.
  10. किसी भी स्थिति में तिरंगा जमीन पर टच नहीं होना चाहिए. यह इसका अपमान होता है.
  11. तिरंगे को किसी भी प्रकार के यूनिफॉर्म या सजावट में प्रयोग में नहीं लाया जा सकता.
  12. भारत में बेंगलुरू से 420 किमी स्थित हुबली एक मात्र लाइसेंस प्राप्त संस्थान हैं जो झंडा बनाने का और सप्लाई करने का काम करता है.
  13. किसी भी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या ऊपर नहीं लगा सकते और न ही बराबर रख सकते हैं.
  14. 29 मई 1953 में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सबसे ऊंची पर्वत की चोटी माउंट एवरेस्ट पर यूनियन जैक तथा नेपाली राष्ट्रीय ध्वज के साथ फहराता नजर आया था. इस समय शेरपा तेनजिंग और एडमंड माउंट हिलेरी ने एवरेस्ट फतह की थी.
  15. आम नागरिकों को अपने घरों या ऑफिस में आम दिनों में भी तिरंगा फहराने की अनुमति 22 दिसंबर 2002 के बाद मिली.
    16 . तिरंगे को रात में फहराने की अनुमति साल 2009 में दी गई.
  16. पूरे भारत में 21 × 14 फीट के झंडे केवल तीन जगह पर ही फहराए जाते हैं: कर्नाटक का नारगुंड किला, महाराष्ट्र का पनहाला किला और मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित किला.
  17. राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय में एक ऐसा लघु तिरंगा हैं, जिसे सोने के स्तंभ पर हीरे-जवाहरातों से जड़ कर बनाया गया है.
  18. भारत के संविधान के अनुसार जब किसी राष्ट्र विभूति का निधन होने और राष्ट्रीय शोक घोषित होने पर कुछ समय के लिए ध्वज को झुका दिया जाता है. लेकिन सिर्फ उसी भवन का तिरंगा झुकाया जाता है जिस भवन में उस विभूति का पार्थिव शरीर रखा है. जैसे ही पार्थिव शरीर को भवन से बाहर निकाला जाता है, वैसे ही ध्वज को पूरी ऊंचाई तक फहरा दिया जाता है.
  19. देश के लिए जान देने वाले शहीदों और देश की महान शख्सियतों को तिरंगे में लपेटा जाता है. इस दौरान केसरिया पट्टी सिर की तरफ और हरी पट्टी पैरों की तरफ होनी चाहिए. शव को जलाने या दफनाने के बाद उसे गोपनीय तरीके से सम्मान के साथ जला दिया जाता है या फिर वजन बांधकर पवित्र नदी में जल समाधि दे दी जाती हैं.
  20. कटे-फटे या रंग उड़े हुए तिरंगे को भी सम्मान के साथ जला दिया जाता है या फिर वजन बांधकर पवित्र नदी में जल समाधि दे दी जाती है.
Lokesh Rajak

Recent Posts

रायपुर : हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी लाखों रूपए…

एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…

11 hours ago

रायपुर : 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया, परिजनों को दी गई समझाइश…

रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…

11 hours ago

रायपुर : नकली होलोग्राम वाली शराब पकड़ा गया, आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…

11 hours ago

रायपुर : रायपुर एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल कार्गो की सुविधा, किसानों को मिलेगा फायदा – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…

11 hours ago

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद…

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…

11 hours ago

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ ‘जय भीम पदयात्रा’ में हुए शामिल

‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…

11 hours ago

This website uses cookies.