इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें सीजन के 27 वें मैच की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर है इसलिए उनके पास ऑरैंज कैप बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसिस दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी. राहुल के 331 रन है जबकि डुप्लेसिस उनसे 11 रन ज्यादा है. दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन 311 रनों के साथ तीसरे उनके टीम साथी पृथ्वी शॉ 269 रनों के साथ चौथे नंबर पर है.
गेंदबाजों की सूची में टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ टॉप पर है उनके पास पर्पल कैप बरकरार है. दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है.
बता दें कि कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 91) की शानदार पारी की बदौलत पंजाब किंग्स शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन बनाए. उसके लिए सबसे अधिक कप्तान राहुल ने 57 गेंदों में 7 चौके 5 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 91 रन ठोके. यह उनकी टूर्नामेंट में चौथी हाफ सेंचुरी है.
इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी. यही नहीं, इस पारी के बाद उनके नाम इस सीजन में 7 मैचों मे 331 रन हो गए हैं. उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाते हुए शिखर धवन को पीछे छोड़ है. दिल्ली के धवन के नाम फिलहाल 7 मैचों में 311 रन दर्ज हैं.
HIGHLIGHTS
source-Dailyhunt
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.