National Technology Day 2021: नेशनल टेक्नोलॉजी दिवस (National Technology Day 2021) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों की तारीफ की और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनके सहयोग के लिए शुक्रिया कहा। इस मौके पर पीएम मोदी ने 1998 के पोखरण परीक्षणों को भी याद किया, जिसमें भारत के वैज्ञानिकों ने अपने टेक्निकल कौशल का प्रदर्शन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो ट्वीट में लिखा, National Technology Day पर हम अपने वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और टेक्नोलॉजी के प्रति उनके उत्साह को सलाम करते हैं। आज के दिन हम गर्व के साथ 1998 के पोखरण टेस्ट को याद करते हैं, जिसमें भारत के वैज्ञानिकों ने अपने टेकनोलॉजी स्किल का प्रदर्शन किया था।’
24 घंटों में कोरोना के 3.29 लाख नए केस, 3.56 लाख मरीजों ने महामारी को दी मात
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग का असर दिखने लगा है। ताजा आंकड़ों से कोरोना महामारी से कुछ राहत के संकेत मिले हैं। 11 मार्च के बाद पहली बार नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। 24 घंटे के दौरान 3,29,942 नए मामले मिले हैं, जबकि, 3,56,082 मरीज ठीक हुए हैं। एक दिन पहले भी चार लाख से कम नए केस मिले थे। इस दौरान 3,576 लोगों की जान गई है। लगातार तीसरे दिन चार हजार से कम मौतें हुई हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,26,62,575 पहुंच गया है। इनमें से 1,90,27,304 मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,49,992 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों में भी लगभग 30 हजार की कमी हुई है और वर्तमान में यह 37,15,221 हैं।
कर्नाटक में सबसे ज्यादा नए केस
देश के किसी राज्य की तुलना में सोमवार को कर्नाटक में सबसे ज्यादा 39,035 नए मामले सामने आए। इससे पहले तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले मिल रहे थे, लेकिन महाराष्ट्र में सोमवार को 37,236 केस पाए गए। मौतें भी कर्नाटक में सबसे ज्यादा 596 हुई। जबकि महाराष्ट्र में 541, दिल्ली में 319, उत्तर प्रदेश में 278, तमिलनाडु में 232, हरियाणा में 161, राजस्थान में 160, बंगाल में 134 और गुजरात में 117 और लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से संक्रमित होने वाला दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति भारतीय
दुनिया के किसी भी अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना महामारी की स्थिति बेहद गंभीर है। विश्व में जहां समग्र्र रूप से पिछले सात दिनों के दौरान संक्रमण के नए मामलों में पांच फीसद की कमी आई है, वहीं भारत में पांच फीसद मामले बढ़े हैं। इस दौरान वैश्विक स्तर पर मृतकों की संख्या चार फीसद कम हुई है, जबकि भारत में 14 फीसद बढ़ी है। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनोंमें पूरी दुनिया में 54,40,597 नए मामले मिले, जबकि भारत में 27,42,695 संक्रमित पाए गए। इस तरह पिछले हफ्ते संक्रमित होने वाला दुनिया का हर दूसरा व्यक्ति भारतीय था। इससे पहले के हफ्ते में विश्व में 57,06,729 और भारत में 26,13,415 संक्रमित पाए गए थे। इस तरह भारत में जहां पांच फीसद मामले बढ़े वहां दुनिया भर में पांच फीसद मामले कम हुए।
source:m.Dailyhunt.in
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.