राजनांदगांव 09 अगस्त 2020। विश्व आदिवासी दिवस पर आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों और अनेक योजनाओं के हितग्राहियों से जुड़े। मुख्यमंत्री ने बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के काम-काज, नीतियों और फैसलों से आदिवासी अंचलों की फिजा में तेजी से बदलाव आ रहा है। जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों के अधिकार की नई इबारत लिखी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य में वनवासियों की खुशहाली और वनांचल के गांवों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इंदिरा वन मितान योजना शुरू किए जाने की घोषणा की। उन्होंने राज्य के सभी वन भूमि पट्टा अधिकारियों से अपने अधिकार और अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने वन अधिकार पत्रों का वितरण किया।
इसी तारतम्य में राजनांदगांव में संभागायुक्त श्री टीसी महावर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया। उन्होंने आवासीय विद्यालय एकलव्य एवं प्रयास के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री बीपी सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एमएल देशलहरे सहित अन्य अधिकारी उपिस्थत थे।
जिले में व्यक्तिगत वनाधिकार पत्र एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र 18104 वितरित किए गए है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 1051 वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों में उल्लास और खुशी थी। विकासखंड मोहला के अंतर्गत ग्राम कांडे की श्रीमती पूनम शाह को 1.214 हेक्टेयर, ग्राम जबकसा के सम्पत को 0.809 हेक्टेयर एवं राकेश को 1.214 हेक्टेयर, ग्राम शारदा के गोविन्द शाह को 1.200 हेक्टेयर एवं जवाकिम को 0.930 हेक्टेयर, ग्राम घोड़ाझरी के राकेश कुमार को 1.250 हेक्टेयर तथा विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम अरजकुंड के ठाकुरराम को 0.809 हेक्टेयर, ग्राम देववाड़वी के धरम सिंह को 1.000 हेक्टेयर, ग्राम पटेली के रेवा लाल को 1.000 हेक्टेयर के वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। वहीं सामुदायिक वनाधिकार पत्र के तहत विकासखंड डोंगरगांव के अंतर्गत गौठान निर्माण हेतु ग्राम पंचायत मासूल में 0.603 हेक्टेयर तथा ग्राम पंचायत भकुर्रा में 0.640 हेक्टेयर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में आवासीय विद्यालय एकलव्य के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा 10वीं से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री के विद्यार्थी निहाल मंडावी, कु. पूजा, अक्षय एवं कन्या शिक्षा परिसर अम्बागढ़ चौकी से मूलेश्वरी चन्द्रवंशी, खेमा हरामे, पल्लवी धु्रर्वे, कामनी मंडावी तथा कक्षा 12वीं से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री के विद्यार्थी दिलेश्वर, कु. सुमित्रा परतेती एवं पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास खैरागढ़ से अंजली कंवर को सम्मानित किया गया।
वर्दी का रौब, हैरान कर देगी रेप के आरोपी की ये करतूत: DSP ने दुर्ग…
भिलाई में एक प्रेमी - प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर दी जान, रेलवे ट्रेक पर…
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव…
राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 28 दिसम्बर…
This website uses cookies.