RECRUITMENT 2023 : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दन्तेवाड़ा में वेकेंसी, रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित…

गीदम – नोडल संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं दन्तेवाड़ा, बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़, सुकमा, छिन्दगढ़ एवं कोंटा के द्वारा मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 30.01.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

Advertisements

पद का नाम

मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)

  1. मैकेनिक डीजल – 04 पद
  2. फीटर – 02 पद
  3. कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

(कोपा) – 04 पद

  1. विद्युतकार – 01 पद
  2. पदों की संख्या – 11 पद
  3. आयुसीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

फिटर-

  1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
  2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण ।
  3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./ आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।
  4. विद्युतकार –
  5. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
  6. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।
  7. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./ आर.वी.टी.आई./आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।
  8. मेकेनिक डीजल-
  9. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
  10. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/आटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/
  11. हल्के मोटर यान (LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस अनिवार्य है।
  12. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./ आर.वी.टी.आई./आई. टॉट.) से उत्तीर्ण कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)-
  13. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
  14. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए ।
  15. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई. / आर.वी.टी.आई./आई. टॉट.) से उत्तीर्ण ।
  16. वेतनमान

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹13,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates

अंतिम तिथि 30-01-2023

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव: कक्षा तीसरी छठवीं और नवमी की परख परीक्षा आज से…

राजनांदगांव। स्कूली बच्चों की दक्षता जांचने के लिए आयोजित परख परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में…

3 hours ago

बंग्लादेश में हिंदुओं की हत्या,संतो की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिन्दू समाज का बालोद में आक्रोश रैली…

हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…

17 hours ago

राजनांदगांव: रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 13 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित…

राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…

17 hours ago

राजनांदगांव: जनसम्पर्क विभाग के लिपिक देवेन्द्र यादव एवं सफाई कर्मी बिंदा बाई को सेवानिवृत्त होने पर निगम में दी गई बिदाई…

राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…

17 hours ago

This website uses cookies.