आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर दे रहीं थीं सेवाएं-विधायक श्री मरकाम कोण्डागांव,03 सितम्बर 2021कोरोना काल में भी उत्कृष्ट सेवाओं से जिले में कुपोषण के विरूद्ध अभियान को निरंतर जारी रखकर बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिये किये गये कार्यों हेतु शुक्रवार को ऑडिटोरिम में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान किया गया इस समारोह में जिले के सभी विकासखण्डों से बड़ी संख्या से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित हुये थे। इस समारोह में मुख्य अतिथि एवं विधायक कोण्डागांव मोहन मरकाम ने कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये योगदान को याद करते हुए कहा कि कोरोना काल में जहां अपने भी साथ छोड़ रहे थे, ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मैदानी स्तर पर कोरोना के विरूद्ध जंग छेड़कर सुपोषण के साथ ही कोरोना टीकाकरण, कोरोना मरीजों की सहायता, दवाईयों के वितरण, विभागीय कार्यों के सम्पादन करने के लिये अनवरत कार्य कर रहीं थीं। एक कोरोना वॉरियर की भांति वे मैदानी स्तर पर सभी समस्याओं का सामना करते हुए बच्चों को अण्डा, कोदो खिचड़ी खिलाने का कार्य करती रहीं। जिसका परिणाम है कि प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश में यह एक रिकॉर्ड है कि दो वर्षों में जिले द्वारा 42 प्रतिशत कुपोषण की दर को कम किया जा सका है। इस दौरान कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को ग्राम के बच्चों की बड़ी मां के रूप में इंगित करते हुये 02 वर्ष में कुपोषण स्तर को 42 प्रतिशत कम किये जाने हेतु किये गये अथक प्रयासों के लिये उनकी सराहना की साथ ही कहा कि हमारे जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी भूमिका का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है। जहां एक ओर अण्डों के वितरण हेतु कार्यकर्ता रजबती बघेल 24 किमी पैदल चलकर अण्डे लाती हैं, वहीं करमरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मां द्वारा बच्चे का ध्यान न रखे जाने पर बच्चे को गंभीर कुपोषित अवस्था से सामान्य स्तर तक लाने हेतु अथक प्रयास किये हैं। इसी प्रकार जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बच्चों के सुपोषण एवं विभागीय योजनाओं के सम्पादन हेतु अथक प्रयास कर रहीं हैं। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं एवं मितानिनों को मैदानी स्तर पर प्रशासन के दो स्तम्भ के रूप में संबोधित किया।मौके पर विधायक द्वारा कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिये महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को साड़ी, शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये। इसके अतिरिक्त सभी के लिये भोजन की व्यवस्था की गई थी।इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला प्रभारी यशवर्धन राव, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, जिला अध्यक्ष झुमुक दीवान, पार्षद तरूण गोलछा, मनीष श्रीवास्तव सहित पार्टी की महिला कार्यकर्ताएं एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमचंद राणा तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
This website uses cookies.