जगदलपुर,15 अक्टूबर 2021तीन दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान चित्रकोट पहुंची राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का स्वागत पारम्परिक लोक नृत्यों के साथ किया गया तोकापाल के माड़िया नर्तकों द्वारा विश्व प्रसिद्ध गौर नृत्य, दरभा विकास खण्ड के मुरिया नर्तकों ने लेजा परब तथा चित्रकोट के लोक नर्तकों द्वारा परब नृत्य का प्रदर्शन पारम्परिक वेश भूषा से सुसज्जित होकर लोक वाद्ययंत्रों की स्वर लहरियों के बीच किया गया। राज्यपाल ने भी लोक नर्तक के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य का आनंद लिया।साथ ही सभी नर्तक दलों को नगद राशि देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कमिश्नर श्री जीआर चुरेंद्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, कोंडागांव कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
This website uses cookies.