छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्तीपारा में तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है दरअसल उनके द्वारा बताया गया की वह देहरादून से अंबिकापुर आए है । दोनो ठगों के द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है और आरोपी फरार हो गए है ..
दोनों ठग अंबिकापुर के सत्तीपारा मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर तंत्र मंत्र का खेल करते थे जिसके झांसे में आकर एक दर्जन से अधिक लोग ठगी का शिकार हो गए है .. ये ठग खुद को ज्योतिषाचार्य और मां काली का भक्त बताते हुए घर की स्थिति सुधारने के लिए तंत्र मंत्र करते थे ..मामले का खुलासा तब हुआ जब बाबा का किराए का मकान कुछ दिनों से बंद था .. मकान मालिक को शंका होने पर मकान को खोला गया तब घर में सामान बिखरा पड़ा था..
कमरे में शराब की बोतले भी मिले है .. इन सातिर ठगों ने मकान मालिक तक को नहीं छोड़ा तंत्र मंत्र से घर की दशा सुधारने के नाम पर मकान मालिक से करीब एक लाख के जेवरात की ठगी कर फरार हो गए ..जिसकी शिकायत मकान मालिक मनीष सोनकर ने कोतवाली थाने में की हैं.. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है ।
तंत्र-मंत्र विद्या का खेल होता था लोग समस्या लेकर आते थे बड़े लोग भी यहां आते थे मेरे यहां से पूजा के नाम पर कान का लॉकेट मंगलसूत्र लगभज 1 लाख रुपए का दिए था पूजा पाठ होता था , पूजा के बाद मांगने पर वापस नहीं किया । जब भी यह बाहर जाते थे बोर्ड लगाकर जाते थे लिखा होता था कि मैं इतने से इतने दिन तक नहीं रहूंगा ।
पर मैं देखा इस बार बोर्ड नहीं लगाए हैं फिर मैंने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था मैं थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराया हूं टीआई साहब का कहना है कि जितने भी लोग ठगी का शिकार हुए हैं उन्हें लेकर आइए फिर एफआईआर होगा।
यहां बाबा रहता था मेरी बेटी का संतान नहीं हो रहा था मैं बाबा को ₹7000 रुपए दी थी पूजा के नाम पर । फिर मैं पैसा वापस मांगने लगी । पर वह नहीं दिया। कुछ-कुछ बोलने लगा हम लोग डर गए फिर हमने पैसा मांगना बंद कर दिया हम लोग गरीब आदमी और पैसा कहां से लाएंगे ।
यहां पर बाबा रहता था मैं बगल में दुकान से देखाता था बड़े-बड़े लोग यहां आते थे सरकारी गाड़ी में भी आते थे लाखों रुपए सोना चांदी लेकर बाबा फरार हो गया ।
थाना कोतवाली अंतर्गत सत्तीपारा निवासी मनीष सोनकर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि महेश और दीपक नाम के दो व्यक्ति जो खुद को ज्योतिष बताते थे देहरादून के थे के द्वारा ग्रह गोचर तंत्र-मंत्र के माध्यम से ठीक कराया जाता था उनके घर पर किराए पर रहते थे उनके आभूषण उनके द्वारा रखा गया था दोनों व्यक्ति खराब हो चुके हैं अन्य कई लोग भी ठगी का शिकार हुए हैं मामला दर्ज कर हम अग्रिम कार्रवाई कर रहे हैं ।